अंतरिक्ष में कैसा है मेरा लाल... शुभांशु शुक्ला से जब मां करेंगी बात तो पूछेंगी कौन-कौन से सवाल, पढ़ें

शुभांशु शुक्ला की बड़ी बहन निधि ने बताया कि उनका भाई नटखट भी था और अपने कामों को लेकर बहुत गंभीर भी था. वह समय के हिसाब से काम करता था. निधि ने कहा कि जब शुभांशु से बात होगी, तो वह उससे पूछेंगी कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट कैसे रह रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत ISS के लिए रवाना हुए हैं
  • शुभांशु का अंतरिक्ष यात्रा 28 घंटे में ISS पर डॉक करेगा
  • उनकी मां ने बेटे पर गर्व व्यक्त किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत के शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो गए हैं.  लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद ड्रैगन अंतरिक्ष यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर डॉक करेगा. इस ऐतिहासिक पल पर, शुभांशु के परिवार ने NDTV से बात की.

शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने बताया कि पूरे देश के साथ-साथ उन्हें भी अपने बेटे पर गर्व है. जब शुभांशु का जन्म हुआ था, तो उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा क्या करेगा. लेकिन जब शुभांशु ने 15 साल की उम्र में एनडीए की परीक्षा पास कर ली, तो उन्हें लगा कि उनका बेटा कुछ बड़ा करेगा. इसके बाद, उन्हें लगा कि शुभांशु अपने फैसले खुद लेने लगे और अपने रास्ते खुद तय करने लगे और एक के बाद एक सफलता उसे मिली. शुभांशु ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है.

शुभांशु शुक्ला की मां उनसे क्या सवाल पूछेंगी?

शुभांशु शुक्ला की मां ने कहा कि जब प्रधानमंत्री उनसे सवाल पूछेंगे, तो उन्हें पता होगा कि कैसे जवाब देना है, क्योंकि शुभांशु हाजिर जवाबी है. लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो वह अपने बेटे से पूछेंगी कि वह वहां कैसे रह रहा है और ठीक तो है ना.

शुभांशु शुक्ला की बड़ी बहन ने क्या बताय?

शुभांशु शुक्ला की बड़ी बहन निधि ने बताया कि उनका भाई नटखट भी था और अपने कामों को लेकर बहुत गंभीर भी था. वह समय के हिसाब से काम करता था. निधि ने कहा कि जब शुभांशु से बात होगी, तो वह उससे पूछेंगी कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट कैसे रह रहा है.

निधि ने बताया कि लॉन्चिंग के समय उन्हें थोड़ा डर लगा था, लेकिन अब उन्हें राहत मिली है कि मिशन सफलतापूर्वक शुरू हो गया है. उन्हें मिलने की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद वे अपने भाई से मुलाकात करेंगी.

बता दें कि भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के Axiom-4 मिशन को लेकर SpaceX का फाल्कन 9 रॉकेट निकल चुका है. फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रॉकेट की लॉन्चिंग पूरी तरह सफल रही है. इसी रॉकेट के नोज (सबसे उपरी भाग) पर SpaceX का ही अंतरिक्ष यान ड्रैगन मौजूद है जिसमें ये चारों अंतरिक्ष यात्री बैठे हुए हैं. अब ये स्पेस मिशन अपने लगभग 28 घंटे की यात्रा पर निकल चुका है जिसके बाद यह गुरुवार, 26 जून को शाम के 4.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर डॉक करेगा. भारत के लिए यह ऐतिहासिक मौका होगा क्योंकि ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेगा.

Advertisement