श्रद्धा हत्याकांड: "दिल्ली पुलिस 'लव जिहाद' के नजरिए से करे जांच"- महाराष्ट्र के BJP विधायक ने कहा

“लव जिहाद” दक्षिणपंथी समूहों और कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है जो मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं को शादी के माध्यम से इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए एक ठोस प्रयास करने का आरोप लगाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े किए थे.
मुंबई:

मुंबई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राम कदम ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर यहां के निकट वसई की निवासी श्रद्धा वालकर की हत्या के पीछे संभावित ‘लव जिहाद' कोण की जांच करने का आग्रह किया. नई दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को संबोधित अपने पत्र में घाटकोपर पश्चिम के विधायक ने कहा, “श्रद्धा वालकर हत्या मामले में 'लव जिहाद' के कोण से जांच की जानी चाहिए. इसकी जांच की जानी चाहिए कि आरोपी को उससे जो प्रेम था, उसके पीछे कोई साजिश थी या नहीं.”

दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोपी, वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है. पूनावाला (28) ने मई में कथित तौर पर वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े किए थे, जिसे उसने करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और बाद में कई दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर उन्हें फेंक दिया था.

विधायक ने पत्र में कहा, “अगर वह (पूनावाला) केवल मामूली कमाई कर रहा था, तो वह पैसा कैसे इकट्ठा कर रहा था? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. अब तक जो जानकारी सामने आई है वह 'लव जिहाद' की ओर इशारा करती है. दिल्ली पुलिस को इस नजरिये से जांच के लिए एक विशेष टीम बनानी चाहिए.”

Advertisement

“लव जिहाद” दक्षिणपंथी समूहों और कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है जो मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं को शादी के माध्यम से इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए एक ठोस प्रयास करने का आरोप लगाता है.

Advertisement

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूनावाला के खिलाफ नागपुर में विरोध प्रदर्शन किया और उसके लिए मौत की सजा की मांग की. नागपुर शहर के ‘वैरायटी स्क्वायर' पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें विहिप, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
J&K Avalanche: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में डराने वाला एवलांच आया.. लेकिन सब बच गए | News Headquarter