श्रद्धा मर्डर : आफताब का कल फिर होगा पॉलीग्राफ टेस्‍ट, तिहाड़ में 24 घंटे CCTV के जरिए रखी जा रही नजर

जेल अधिकारियों ने बताया कि आफताब को अन्‍य लोगों से अलग रखा गया है. साथ ही उस पर चौबीस घंटे CCTV के जरिए नजर रखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आफताब के पॉलीग्राफ टेस्‍ट का कल आखिरी दौर होगा.
नई दिल्‍ली:

श्रद्धा मर्डर मामले (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का पॉलीग्राफ टेस्‍ट (Polygraph Test) एक बार फिर कल होगा. इससे पहले भी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्‍ट हो चुका है. जिसके विश्‍लेषण के बाद फोरेंसिक टीम ने आफताब से कल एक बार फिर सवाल पूछने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि कल पॉलीग्राफ टेस्‍ट का आखिरी दौर होगा. इसके बाद ही आरोपी का नार्को टेस्‍ट कराया जाएगा. उधर, तिहाड़ जेल के अधिकारियों के मुताबिक आफताब को तिहाड़ की जेल नंबर 4 में रखा गया है और उसे स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कोई परेशानी नहीं है. आफताब का कल और आज हेल्‍थ चेकअप किया गया. 

जेल अधिकारियों ने बताया कि आफताब को अन्‍य लोगों से अलग रखा गया है. साथ ही उस पर चौबीस घंटे CCTV के जरिए नजर रखी जा रही है. जेल सुपरिटेंडेंट को कोर्ट से ऑर्डर मिला है कि आफताब को 28, 29 नवंबर और 5 दिसम्बर को डायरेक्टर FSLरोहिणी के सामने पेश किया जाए. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन आफताब को कल डायरेक्टर FSL के सामने पेश करेगी. 

बता दें कि श्रद्धा हत्‍याकांड मामले में आफताब को शनिवार को 13 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंटकर हत्‍या कर दी थी. इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े किए और उन्‍हें दिल्‍ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्‍सों में रात को फेंकता रहा. श्रद्धा की हत्‍या के करीब छह महीने बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* श्रद्धा हत्याकांड : कोर्ट ने आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
* श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद आफताब के घर आने वाली लड़की की हुई पहचान, पेशा जानकर होगी हैरानी
* 5-6 इंच लंबे पांच चाकुओं से आफताब ने काटा था श्रद्धा का शव, सभी बरामद : दिल्ली पुलिस

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article