'15 दिन पहले आफताब के परिवारवालों ने छोड़ दिया था घर ,श्रद्धा का था आना-जाना': सोसाइटी के लोगों का दावा

श्रद्धा से लड़ाई होने के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने बीते शनिवार को आफताब को उसके फ्लैट से हिरासत में लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए थे.
मुंबई:

श्रद्धा वाकर हत्याकांड में एक नई बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के परिवार वालों ने 15 दिन पहले ही अपना घर शिफ्ट कर लिया था. आफताब का परिवार यूनिक पार्क के सी विंग के 301 फ्लैट नम्बर में  रहता था. परिवार में माता-पिता और छोटा भाई है. हालांकि परिवार 15 दिन पहले ही अचानक से इस इमारत से शिफ्ट होकर दूसरे स्थान पर चले गया. आफताब के पड़ोसियों के अनुसार आफताब शांत स्वभाव का था. लगा नहीं की इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है. आफताब किसी से झगड़ा तक नहीं करता था. इतना ही नहीं श्रद्धा को सोसाइटी के लोगों ने देखा हुआ है. लोगों के अनुसार श्रद्धा अक्सर आफताब के घर आया करती थी. 

जानकारी के अनुसार करीब 15 दिन पहले जब आफताब का परिवार यहां से शिफ्ट हुआ था. उस दौरान आफताब भी आया था. वो एकदम सामान्य लग रहा था. सोसाइटी सेक्रेटरी के मुताबिक लग ही नहीं रहा था कि वो इतने बड़े हत्या को अंजाम देकर आया है. 

26 साल की श्रद्धा वाकर मुंबई के एक मल्टीनेशनल कंपनी में कॉल सेंटर में काम करती थी. वहीं श्रद्धा की आफताब अमीन से मुलाक़ात हुई थी. कुछ समय बाद ये दोनों दिल्ली आ गए थे. श्रद्धा वाकर दिल्ली के छतरपुर में एक किराए के फ्लैट में आफताब के साथ रह रही थी. श्रद्धा से लड़ाई होने के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने बीते शनिवार को आफताब को उसके फ्लैट से हिरासत में लिया था. पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए थे और दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंक दिए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article