'शूटर दादी' के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का कोरोना के कारण निधन

कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद चंद्रो को 26 अप्रैल को मेरठ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चंद्रो को 26 अप्रैल को 26 अप्रैल को मेरठ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था
नई दिल्ली:

'शूटर दादी' के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. वे 89 वर्ष की थीं. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद चंद्रो को 26 अप्रैल को मेरठ अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि अपने सटीक निशानों से कई शूटरों के लिए प्रेरणा बनीं चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी को अपनाया था तब उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं. यहां तक कि उन पर एक फिल्म भी बनाई जा चुकी है. उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता था.

गाजियाबाद: प्रशासन के वादे के बाद भी होम आइसोलेशन वालों को नहीं मिल रहा ऑक्सीजन सिलेंडर

'शूटर दादी' फरवरी माह में किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करके भी चर्चा में आई थीं. उन्‍होंने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, "किसान तो केवल किसान है अन्नदाता है. ना वो खालिस्तानी ना आतंकवादी हैं." इसके अलावा चंद्रो तोमर ने एक और ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, "सिख म्हारे भाई हैं, नसल से भी असल से भी.'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चंद्रो तोमर के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है. उन्‍होंने ट्वीट किया, 'लैंगिक समानता और महिला अधिकारों की चैंपियन चंद्रो तोमर, जो प्रशंसकों और चाहने वालों के बीच में शूटर दादी के तौर पर जानी जाती थीं, नहीं रहीं. जिस साहस के साथ उन्‍होंने शूटिंग को खेल के तौर पर अपनाया, वह आने वाली पीढि़यों को प्रेरित करता रहेगा, उनके परिवार के प्रति संवेदना.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla
Topics mentioned in this article