मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के छतरपुर में भारतीय जनता पार्टी से चंदला विधायक राजेश प्रजापति थाने में धरने पर बैठे हैं. इस दौरान थानेदार हेमंत नायक ने विधायक को जमकर हड़काया. राजेश प्रजापति विधानसभा में हुई किसी घटना के संबंध में थाने पहुंचे थे. फिर वह देर रात थाने में धरने पर बैठ गए. इसके बाद बड़ामलहरा विधायक प्रद्युमन सिंह एवं पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह भी थाने में धरने पर बैठ गए.
एसपी सचिन शर्मा ने विधायक राजेश प्रजापति को मनाने में लगे हैं. धरना अब भी जारी है. विधायक राजेश प्रजापति के साथ थानेदार हेमंत नायक की बदसलूकी का वीडियो आया सामने आया है. हालांकि, ये अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि आखिर, विधायक धरने पर क्यों बैठे है. पुलिस की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?