शिवसेना के MLA प्रताप सरनाईक के आवास पर ED का छापा, मनी-लॉन्डरिंग केस में बेटे से हुई पूछताछ

ED ने मुंबई और ठाणें में सरनाईक से जुड़े 10 लोकेशनों पर छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि 'Tops Group (सिक्योरिटी देने वाली कंपनी) से जुड़े प्रमोटरों और कुछ संबंधित लोगों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें कुछ राजनेता भी शामिल हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

प्रताप सरनाईक पर मनी-लॉन्डरिंग केस में जांच चल रही है.

मुंबई:

शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के आवास और संपत्तियों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापा मारा. छापेमारी के बाद एजेंसी उनके बेटे विहांग सरनाईक को पूछताछ के लिए अपने साथ भी ले गई थी. इसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि पूछताछ के बाद उनकी तुरंत गिरफ्तारी भी हो सकती है. सेना विधायक और उनके बेटे पर मनी लॉन्डरिंग केस में जांच चल रही है. सूत्रों ने बताया कि विहांग सरनाईक को प्रवर्तन निदेशालय मुंबई में उनके पिता के एक दूसरे आवास पर ले गई थी. 

ED ने मुंबई और ठाणें में सरनाईक से जुड़े 10 लोकेशनों पर छापेमारी की है. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि 'Tops Group (सिक्योरिटी देने वाली कंपनी) से जुड़े प्रमोटरों और कुछ संबंधित लोगों पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें कुछ राजनेता भी शामिल हैं.'

आर्थिक अपराध के मामले देखने वाली एजेंसी ED प्रताप सरनाईक पर लगे मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच रही है. उनकी पार्टी शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार पर सरनाईक को टारगेट पर लेने का आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें : ‘कराची होगा भारत का हिस्सा' वाले फडणवीस के बयान पर संजय राउत ने कसा तंज

सेना के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि पार्टी को अगले 25 सालों तक महाराष्ट्र में सत्ता पाने का सपना भूल जाना चाहिए. 'चाहे वो सरकारी एजेंसियों की ओर से चाहे कितना भी दबाव बनाएं या आतंक फैलाएं.' उन्होंने कहा कि 'अगर आज आपने यह शुरू किया है, तो हम जानते हैं कि इसका अंत कैसे करना है?'

राउत ने बताया कि विधायक के घर पर तब छापेमारी की गई, जब वो घर पर नहीं थे. उन्होंने कहा, 'आप राज्य सरकार से जुड़े लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. यह सबकुछ आप पर उल्टा पड़ेगा और मुझे लगता है कि वो वक्त जल्द आ रहा है.'

Advertisement
Topics mentioned in this article