शिवराज सिंह चौहान ने दलित युवक की पिटाई से हुई मौत पर जताया दुख, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश

छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर गोरीहार थाना क्षेत्र के गांव किसनपुरा में दलित युवक देवराज अनुरागी पिता कल्लू अनुरागी की पिटाई के कारण मौत हो गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिवराज सिंह चौैहान (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले में दलित युवक की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर गोरीहार थाना क्षेत्र के गांव किसनपुरा में दलित युवक देवराज अनुरागी पिता कल्लू अनुरागी की पिटाई के कारण मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को हार्दिक सांत्वना प्रदान किया.

मुख्यमंत्री चौहान ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 08 लाख रूपए राशि स्वीकृत किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. योजना अंतर्गत प्रकरण दर्ज होने पर 04 लाख रूपए तथा न्यायालय में चालान प्रस्तुत होने पर बकाया 04 लाख रूपए की राशि दी जाती है. मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौहान ने निर्देश दिए हैं कि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने संसद भवन में बिरसा मुंडा अर्पित की श्रद्धांजलि | Birsa Munda Jayanti
Topics mentioned in this article