हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के चम्बल क्षेत्र में मौजूद है शिवपुरी जिला, जहां बसा है शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 230818 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया को 84570 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ लढ़ा को 55822 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 28748 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में शिवपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार यशोधरा राजे सिंधिया ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 76330 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रघुवंशी को 65185 वोट मिल पाए थे, और वह 11145 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार माखनलाल राठौर को कुल 25760 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 24009 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1751 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.