शिवपाल सिंह यादव यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर होंगे? BJP से बढ़ती करीबियों के बीच अटकलें तेज

शिवपाल ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर विधायक चुने गए थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि . प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव बीजेपी की मदद से विधानसभा उपाध्यक्ष बन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shivpal Singh Yadav यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)से मतभेद फिर उभरने के बाद उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav ) के बीच की बीजेपी से नजदीकियां दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. अटकलें हैं कि मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल को यूपी विधानसभा में डिप्टी स्पीकर (deputy speaker) बनाया जा सकता है.शिवपाल ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर विधायक चुने गए थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि . प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव बीजेपी (BJP) की मदद से विधानसभा उपाध्यक्ष बन सकते हैं. उनकी पार्टी के प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा, ‘सियासत में संभावनाओं के द्वार कभी बंद नहीं होते. शिवपाल जी एक अनुभवी विधायक हैं और राज्‍य सरकार में मंत्री रहने के साथ ही वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वाह भी कर
चुके हैं.'

मिश्रा ने कहा कि अगर उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष जिम्मेदारी मिलती है तो इससे विधानसभा की गरिमा बढ़ेगी. बहरहाल मिश्रा ने यह भी साफ किया कि ऐसा प्रस्‍ताव नहीं आया है. अगर ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा तो शिवपाल सत्ता पक्ष और विपक्ष की पहली पसंद होंगे. उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले ये अटकलें थीं कि भाजपा शिवपाल को राज्यसभा में भेज सकती है और जसवंत नगर विधानसभा सीट से उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बना सकती है. बीजेपी ने अक्टूबर 2021 में सपा के बागी नेता नितिन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव में समर्थन दिया था और अग्रवाल विधानसभा उपाध्‍यक्ष चुने गये थे. तब अग्रवाल ने सपा के उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को 244 मतों से पराजित किया था.

बीजेपी के टिकट पर हरदोई विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीतने वाले अग्रवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी इस बार की सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. शिवपाल ने बीते दिनों मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्‍यनाथ और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया.

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का 10 मार्च को परिणाम आने के बाद शिवपाल और उनके भतीजे एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच एक बार फ‍िर दूरी बढ़ने को लेकर चर्चा तेज हो गई. दरअसल, बीते दिनों सपा के विधायकों की बैठक में शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का अध्यक्ष होने के बावजूद वह इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीते हैं.

Advertisement

राज्य में समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में अखिलेश और शिवपाल का मनमुटाव 2016 में खुलकर उस समय सामने आ गया था, जब पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवपाल को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया था. बाद में शिवपाल ने अपनी नई पार्टी बना ली थी. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश ने शनिवार को नई दिल्ली में अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, लेकिन उनके बीच क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चला. बहरहाल, शिवपाल की भाजपा के साथ बढ़ती नजदीकियों के मद्देनजर पिता एवं पुत्र की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session