यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के परिवार में अलगाव की खबरें अक्सर आती ही रहती है. लेकिन इस बार अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव बेहद आहत नजर आ रहे हैं. शिवपाल यादव ने ईद पर मुबारकबाद देते हुए लिखा कि हमने जिसे चलना सिखाया, और वो हमें रौंदते चला गया. हालांकि, शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में कोई नाम नहीं लिया. लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा भतीजे अखिलेश यादव की तरफ ही है.
शिवपाल सिंह यादव ने अपने ट्वीट में लिखा लिखा- "अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद."
यहां देखिए शिवपाल सिंह यादव का ट्वीट-
पिछले लंबे वक्त से दिनों से दोनों के बीच के रिश्ते में खटाव की बात आई है. कुछ दिनों पहले ही शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने के चर्चा ने भी जोर पकड़ा. जिस पर भतीजे अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो अच्छी बात है, ले ले उन्हें. देर क्यों कर रही है? साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी चाचा से कोई नाराजगी नहीं है.
ये भी पढ़ें: "नवाज शरीफ के साथ केक नहीं काटा": राहुल गांधी के दोस्त की शादी में शरीक होने पर कांग्रेस का जवाब
हालांकि चाचा और भतीजे दोनों ने ही एक दूसरे से खुलकर नाराजगी अब तक जाहिर नहीं की हैं. लेकिन माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रहे हैं. चाचा-भतीजे की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है. इसलिए शिवपाल यादव के इस ट्वीट को अखिलेश से जोड़ कर देखा जा रहा है. इससे पहले भी शिवपाल सिंह अपनी अनदेखी की बात कर चुके हैं.
VIDEO: लाउडस्पीकर विवाद : राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी की मीटिंग