अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन गए बीजेपी नेता किरीट सोमैया का शिवसैनिकों ने विरोध किया. सोमैया ने आरोप लगाया कि पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते वक्त शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया. उन्होंने सोमैया की कार पर बोतलें और जूते फेंके. इससे उनकी कार का शीशा टूट गया. सोमैया को चोट भी लगी. वे अपनी क्षतिग्रस्त कार में ही बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले कल मुंबई में बीजेपी के नेता मोहित काम्बोज की कार पर भी हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया शनिवार को रात में मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं. सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे. भाजपा नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिवसेना के “गुंडों” द्वारा किए गए हमले में वह घायल हो गए हैं. सोमैया ने इस घटना को लेकर बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सोमैया ने एक ट्वीट में कहा, "मैं हैरान हूं, खार पुलिस स्टेशन के परिसर में, 50 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना के 100 गुंडों ने मुझपर पत्थर फेंके, वो मुझे मारना चाहते थे, पुलिस कमिश्नर क्या कर रहे हैं? इतने सारे शिवेसना के माफिया गुंडे पुलिस स्टेशन में इकट्ठा कैसे हो गए?"
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने किरीट सोमैया पर हुए हमले का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी शांत नहीं बैठेगी. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ''मुंबई और महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी नेता पर हमला किया. यह अस्वीकार्य है. हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.''
पत्रकारों से बात करते हुए किरीट सोमैया ने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और शिवसेना समर्थकों पर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया जाना चाहिए. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि वह अपनी एसयूवी से तब तक बाहर नहीं निकलेंगे जब तक कि मुंबई पुलिस आयुक्त मौके पर नहीं आते.
दूसरी ओर, शिवसेना समर्थकों ने दावा किया कि सोमैया के ड्राइवर ने खार थाने से बाहर निकलने के बाद उन्हें धक्का देने की कोशिश की.
मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर जो कि शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर मौजूद थे, ने कहा कि सोमैया के यहां आने से पता चलता है कि राणा दंपति को भाजपा का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाया, "वे शहर और महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं."
इससे पहले शुक्रवार को रात में बीजेपी नेता मोहित कम्बोज की गाड़ी पर पथराव हुआ था. बीजेपी के नेता मोहित काम्बोज भारतीय ने आरोप लगाया था कि मुंबई में एक शादी से घर लौटते समय उन पर हमला किया गया. मोहित काम्बोज भारतीय की ओर से ट्वीट किए गए दृश्य में उनकी लैंडरोवर एसयूवी के दरवाजे पर टूटफूट दिखाई दे रही है. पिछले दरवाजे का हैंडल भी टूटा हुआ है. जैसे ही गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, SUV के आसपास भीड़ जमा होती दिखाई देती है. कुछ पुलिसकर्मी भी लोगों को पीछे हटने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.
अलानगर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी घर मातोश्री स्थित है. शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता यहां निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की एक प्रस्तावित सभा की योजना को विफल करने के लिए जुटे हुए थे. आज सुबह होने वाली इस सभा में हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना थी.