शिवसेना-UBT महाराष्ट्र की 48 में से 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी : संजय राउत

संजय राउत ने इस सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और संजय राउत (फाइल फोटो).
मुंबई:

शिवसेना (UBT), यानी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीट पर चुनाव लड़ेगी. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि इस सप्ताह के शुरू में राष्ट्रीय राजधानी में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (INDIA) की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई थी.

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव केसी वेणुगोपाल से बातचीत की थी.

संजय राउत ने कहा, ‘‘हम 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हम हमेशा इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ते हैं.''

शिवसेना (यूबीटी), महा विकास आघाड़ी (MVA) का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) घटक हैं. तीनों दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस'(INDIA) का भी हिस्सा हैं.

संजय राउत ने इस सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कांग्रेस और एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ सीटों का बंटवारा लगभग हो चुका है. यह (बातचीत) दिल्ली में होगी क्योंकि महाराष्ट्र में कोई (कांग्रेस) नेता नहीं है जो फैसला ले सके. और अगर नेता है तो उसके पास फैसला करने का अधिकार नहीं है. उन्हें दिल्ली से पूछना ही होगा.''

अविभाजित शिवसेना ने 2019 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर 23 सीटों पर लड़ा था जिनमें से 18 पर उसे जीत मिली थी. इन 18 सांसदों में से अब 13 सांसद शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट के साथ हैं. शिवसेना का पिछले साल जून में विभाजन हो गया था.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article