उद्धव ठाकरे ने राज्‍यपाल को केंद्र की ओर से 'Amazon के जरिए महाराष्‍ट्र भेजा गया पार्सल' बताया

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को नहीं हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की शिवाजी पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.
मुंबई:

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को केंद्र की ओर से अमेजन के जरिए महाराष्‍ट्र में भेजा गया पार्सल बताया है. उन्‍होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर राज्‍यपाल को हटाया नहीं गया तो प्रदर्शन किया जाएगा. 

शिवाजी पर टिप्पणी को लेकर बढ़ते विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को वापस बुलाने की मांग की. उन्होंने उन्हें "अमेजन के माध्यम से महाराष्ट्र भेजा गया पार्सल" बताया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कोश्यारी को नहीं हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, "यह राज्यपाल केंद्र सरकार द्वारा अमेजन के माध्यम से महाराष्ट्र भेजा गया एक पार्सल है, अगर वे उसे दो से पांच दिनों के भीतर वापस नहीं भेजते हैं, तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन या बंद का आयोजन किया जाएगा."

मराठा आइकॉन छत्रपति शिवाजी पर राज्यपाल भगक सिंह कोश्यारी की टिप्पणी ने सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट और उनकी सहयोगी भाजपा के राजनीतिक गठबंधन में भी नाराजगी पैदा कर दी है.

राज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एनसीपी नेता शरद पवार के सम्मान समारोह में शिवाजी पर टिप्पणी की थी जिस पर विवाद शुरू हो गया.

भगत सिंह कोश्यारी ने पिछले शनिवार को कहा था,''पहले जब आपसे पूछा जाता था कि आपका आइकॉन कौन है, तो जवाब जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी होंता था. अब महाराष्ट्र में आपको कहीं और देखने की जरूरत नहीं है (क्योंकि) यहां बहुत सारे आइकॉन हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज तो पुराने दिनों के आइकॉन हैं. अब बीआर आंबेडकर और नितिन गडकरी हैं." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kalyan Building Collapse | Delhi School Fire | TDP Worker | Coronavirus Updates