शिवसेना विवाद: उद्धव गुट ने सिंबल विवाद पर SC से जल्द सुनवाई की मांग की, अगले सप्ताह होगी कोर्ट में बहस

उद्धव ठाकरे गुट की ओर से पेश वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि स्थानीय चुनाव अगले सप्ताह कभी भी घोषित किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर फिर आमने-सामने उद्धव और एकनाथ शिंदे गुट
नई दिल्ली:

शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट एक बार आमने-सामने दिख रहे हैं. उद्धव ठाकरे गुट ने स्थानीय चुनावों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई की मांग ठुकराई दी है.  कोर्ट ने कहा है कि वो इस मामले की सुनवाई 14 जुलाई को ही करेगा. 

उद्धव ठाकरे गुट की ओर से पेश वरिष्ठ वकील देवदत्त कामत ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि स्थानीय चुनाव अगले सप्ताह कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. हम कुछ अंतरिम निर्देश चाहते हैं, जैसे NCP मामले में जारी किए गए थे.उन्हें सिंबल दे दिया गया है. इस मामले की सुनवाई अब अगले हफ्ते होगी.  ये मामला बीते दो साल से लंबित था. 

इस मामले को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के वकील ने इसका विरोध किया है.दो चुनाव हो चुके हैं.जस्टिस सूर्यकांत के समक्ष भी ये मामला आया था, जिस पर कोई आदेश नहीं दिया गया . ये मामला 16 जुलाई के लिए लिस्टेड है. जस्टिस एम.एम. सुंदरेश ने कहा कि मामले को 14 जुलाई को सुना जाएगा. अगर यह लंबित है, तो कोई समस्या नहीं है.कोई अधिकार नहीं जाएगा. इतनी जल्दी क्या है?

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article