शिमला: आनंदपुर-मैहली नेशनल हाइवे पर गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत

मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास अचानक कार चालक का वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई. कार के गिरने की तेज आवाज हुई, लेकिन रात का समय होने के कारण तुरंत कोई सहायता नहीं मिल सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

शिमला के आनंदपुर-मैहली नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया है. एक आल्टो कार इस हाइवे पर जाते वक्त गहरी खाई में गिर गई, जिस वजह से मां-बेटी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार रांच को हुई. इसमें मां-बेटी समेत कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. यह हादसा बालगूंज थाना अंतर्गत शोघी पुलिस चौकी के तहत आनंदपुर-मैहली मार्ग पर लालपानी पुल के पास हुआ है. 

मृतकों की पहचान चालक जय सिंह नेगी (40), रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, रूपा की 14 वर्षीय बेटी प्रगति और मुकुल पुत्र हेतराम 10 वर्ष निवासी नवबहार शिमला के रूप में हुई है. सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे.

मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास अचानक कार चालक का वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई. कार के गिरने की तेज आवाज हुई, लेकिन रात का समय होने के कारण तुरंत कोई सहायता नहीं मिल सकी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. 

अंधेरा और दुर्गम इलाका होने के कारण शवों को निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है. हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

Featured Video Of The Day
Lalan Singh ने विवादित Video Viral होने के बाद दिया पहला बयान, RJD पर आरोप | Bihar Elections