Shimla Sanjauli Mosque Issue: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित संजौली मस्जिद से जुड़ा विवाद फिर से गरमाने लगा है. शुक्रवार को संजौली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद देवभूमि संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने हंगामा किया. जुमे की नमाज से नाराज लोग संजौली मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. मालूम हो कि शिमला की संजौली मस्जिद अवैध और विवादित है. पहले ही इस मस्जिद को लेकर विरोध-प्रदर्शन और हंगामा हुआ है. शुक्रवार को इस मस्ज़िद में जुमे की नमाज कराने पर हंगामा फिर बढ़ा. देवभूमि संघर्ष समिति के लोगों ने मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का जाप किया. लोगों ने सरकार और पुलिस पर मुसलमानों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
अवैध घोषित मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे थे लोग
दरअसल शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए कुछ नमाजी मस्जिद पहुंचे थे. इस बात की जानकारी सामने आते ही देवभूमि संघर्ष समिति ने मस्जिद में नमाज को लेकर हंगामा कर दिया. इसके देखते हुए मस्ज़िद को जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा बल तैनात था. पुलिस की ओर से नमाज़ियों को मस्ज़िद जाने दिया गया.
मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ
जिसके बाद संजौली में जुटे देवभूमि संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही इसका विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. साथ ही देवभूमि संघर्ष समिति ने इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. इसको लेकर देवभूमि संघर्ष समिति बैठक करेगी, जिसमें आगामी योजना तय की जाएगी.
हिंदुओं को रोका, मुसलमानों को जाने दिया...
देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं को विवादित और अवैध मस्जिद के पास जाने से रोका जा रहा है. मुसलमानों को नमाज पढ़ने दी जा रही है. देवभूमि संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार और पुलिस प्रशासन मुसलमानों को संरक्षण दे रही है. देवभूमि संघर्ष समिति का आरोप है कि सरकार और प्रशासन के लोगों ने मुसलमानों को बुलाकर नमाज़ अदा करने को कहा. उन्होंने कहा कि देवभूमि संघर्ष समिति इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी.
बैठक में बनेगी रणनीति, खाली हाथ नहीं होगा प्रदर्शन
देवभूमि संघर्ष समिति सह संयोजक विजय शर्मा ने आगे कहा कि एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी. समिति ने चेताया है कि इस बार प्रदर्शन खाली हाथ नहीं होगा. संघर्ष समिति ने कहा कि अगर पुलिस हिंदुओं पर बल प्रयोग करेगी, तो विरोध करने वाले हाथों में लाठी लेकर पहुंचेंगे.
संजौली मस्जिद को पहले ही अवैध घोषित किया जा चुका है
गौरतलब है कि शिमला के संजौली में स्थित 5 मंजिला मस्जिद को नगर निगम की अदालत ने अवैध घोषित किया हुआ है. नगर निगम ने हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले को निपटाने के आदेश के बाद पहले 5 अक्टूबर को 3 मंजिल को अवैध घोषित करने के आदेश दिए थे और बाकी 2 मंजिल को 4 मई को अवैध घोषित किया था लेकिन अभी भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
यह भी पढे़ं - शिमला नगर निगम कोर्ट का बड़ा फैसला, संजौली मस्जिद का पूरा ढांचा गिराने का आदेश