एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के कैसे जुड़े हैं पोर्न स्कैंडल से तार, 5 प्वाइंट में समझें

Porn films case: बॉलीवुड अभ‍िनेत्री श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अदालत ने ऐप के जरिए अश्लील सामग्री के प्रसार के केस में तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज कुंद्रा पर अश्लील सामग्री के निर्माण और प्रसार का आरोप है
नई दिल्ली:

Porn films case: बॉलीवुड अभ‍िनेत्री श‍िल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अदालत ने ऐप के जरिए अश्लील सामग्री के प्रसार के केस में तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. कुंद्रा को सोमवार रात इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनपर अश्लील सामग्री के निर्माण और प्रसार का आरोप है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज कुंद्रा क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में हैं. फरवरी महीने में क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्म बनाने और उसे ऐप्प पर अपलोड करने को लेकर खुलासा किया था. इस मामले में हमने जांच में पाया कि राज कुंद्रा मुख्य साजिशकर्ता हैं. उनके खिलाफ पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं.

  1. राज कुंद्रा को सोमवार देर रात पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. उनके पूर्व असिस्टेंट उमेश कामत ने कथ‍ित रूप से उनका नाम लिया था. पुलिस ने कहा कि राज कुंद्रा 'प्रमुख साजिशकर्ता' प्रतीत होता है उसके ऑफिस से अश्लील क्लिप और ईमेल सहित आपत्तिजनक सबूत पाए गए.
  2. पुलिस के अनुसार, क्लिप के लिए महिलाओं को करीब 10,000 रुपये दिए गए थे. उनमें से कुछ ने आरोप लगाया कि उन्हें वेब सीरीज़ में भूमिकाओं के प्रस्ताव के साथ लाया गया था और बाद में उन्हें पोर्न शूट करने के लिए मजबूर किया गया. फिल्मों की शूटिंग मुंबई में, होटलों और किराये के घरों में की गई थी जो इसी के लिए किराये पर लिए गए थे.
  3. अश्लील सामग्री का निर्माण और संचालन राज कुंद्रा के मुंबई ऑफिस से किया गया था. पुलिस ने कहा कि कुंद्रा "हॉटशॉट्स" ऐप पर अश्लील सामग्री के निर्माण और स्ट्रीमिंग में शामिल थे. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने ऐप को एक अन्य आरोपी प्रदीप बख्शी को बेच दिया था.
  4. पुलिस का कहना है कि जांच से पता चला है कि कुंद्रा ऐप के वित्तीय पहलू पर नियमित रूप से अपडेट रहते थे और एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था जिस पर हॉटशॉट्स क्लिप के निर्माण, वितरण और बिक्री पर चर्चा की जाती थी.
  5. मुंबई पुलिस का कहना है कि अब तक लगभग 7.5 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं और संभवत: कुंद्रा ने भारत में सख्त अश्लीलता विरोधी कानूनों से बचने के लिए ब्रिटेन में एक कंपनी बनायी हो सकती है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
UP लोक सेवा आयोग की बात क्यों नहीं मान रहे छात्र? आयोग की किन बातों पर छात्रों को यकीन नहीं होता?
Topics mentioned in this article