खाली पेट दवा खाने से लो हुआ होगा ब्‍लड प्रेशर: शेफाली जरीवाला मौत मामले पर पुलिस

शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि वह एंटी एजिंग गोलियों सहित कई प्रकार की दवाएं ले रही थीं. खाली पेट दवाएं लेने के वजह से उनका बीपी लो होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत से हर कोई हैरान है कि आखिर 42 साल की उम्र में इतनी फिट दिखने वाली शेफाली ने दुनिया को अलविदा क्यों कह दिया? पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है कि शेफाली जरीवाला एंटी एजिंग गोलियों सहित कई प्रकार की दवाएं ले रही थीं. खाली पेट दवाएं लेने के वजह से उनका बीपी लो होने की संभावना है. बता दें कि 'कांटा लगा' गर्ल नाम से मशहूर शेफाली के पति पराग त्यागी शुक्रवार 11.15 पर अंधेरी के अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस को शनिवार रात 1 बजे सूचित किया गया और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया.

अधिकारी ने बताया कि उस दिन दोपहर में उसने एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवत एंटी-एजिंग के लिए था और रात में उसने गोलियों की अपनी सामान्य खुराक भी ली थी. उन्होंने बताया कि शेफाली का रक्तचाप बहुत कम हो गया और वह कांपने लगी, जिसके बाद परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए.

अधिकारी ने बताया कि अंबोली पुलिस ने अब तक 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें उनके पति, माता-पिता और घरेलू सहायक शामिल हैं, जो सभी उस समय घर पर मौजूद थे, हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

उन्होंने बताया कि जांच के तहत फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों के साथ एक पुलिस दल ने उनके घर का दौरा किया और उनकी दवाओं और इंजेक्शन सहित कई वस्तुओं के नमूने एकत्र किए. अधिकारी ने बताया कि उनकी मौत के संबंध में आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बाबा ने कैसे बना राखी थी लेडी गैंग? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon