मॉडल, मर्डर, मिस्‍ट्री! ब्‍वॉयफ्रेंड सुनील ही निकला शीतल का कातिल, गाड़ी नहर में गिरने का किया था ड्रामा

लापता होने से पहले शीतल ने अपनी बहन नेहा से फोन पर बात की थी और उसे बताया था कि सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है. इसके बाद शीतल का फोन बंद हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शीतल का शव रविवार देर रात नहर से बरामद हुआ था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी की हत्या के आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • शीतल का शव सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र की नहर से बरामद हुआ था.
  • वह 14 जून को शूटिंग के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
सोनीपत:

हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी हत्याकांड के आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में एक नहर से शीतल का शव बरामद हुआ था. शीतल गानों के वीडियो में काम करती थी और पानीपत में अपनी बहन के साथ रहती थी. वह 14 जून को एक शूटिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने पानीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सोनीपत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि रविवार देर रात नहर में एक युवती का शव मिला है, जिसकी पहचान बाद में शीतल के रूप में हुई. शीतल की गुमशुदगी की शिकायत पानीपत में पुलिस में दर्ज कराई गई थी.''

पुलिस ने इस मामले में शीतल के प्रेमी सुनील पर केस दर्ज किया था. हालांकि सुशील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक बड़ी साजिश रची थी और शीतल की हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की.

सुनील ने कबूला जुर्म 

शीतल की बहन नेहा के अनुसार शनिवार देर रात डेढ़ बजे शीतल ने उसे वॉट्स एप पर वीडियो कॉल कर बताया था कि सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है. इसके बाद शीतल का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा. रविवार सुबह पानीपत के पास नहर में सुनील की कार मिली. लेकिन शीतल नहीं मिली.  सोमवार सुबह शीतल का शव सोनीपत के पास खरख़ौदा में नहर में मिला. जो करीब 80 किलोमीटर बहकर गया था. शीतल के शव की पहचान उसके हाथ और छाती में बने टैटुओं से हुई. 

Advertisement

इसी बीच सुनील एक पानीपत के एक अस्पताल में भर्ती मिला. उसने बताया कि उसकी गाड़ी नहर में गिर गई थी. उसने हत्या को हादसे साबित करने का ड्रामा किया. हालांकि पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूला कर लिया. सुनील शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता है. इसी वजह से शीतल ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया था. लेकिन वो शीतल के पीछे पड़ा हुआ था.

Advertisement

चाकू से किए थे कई वार

पुलिस को शीतल के शरीर पर कई निशान मिले थे. सुनील ने चाकू से कई वार शीतल पर किए थे. शीतल करीब 6 साल से सुनील को जानती थी. पहले वो करनाल में सुनील के होटल में नौकरी करती थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi Marathi Row पर 26/11 Attack में लोगों की जान बचाने वाले Ex- Marine Commando को सुनें