कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है... सुप्रिया सुले के साथ बातचीत का वीडियो वायरल होने पर बोले शशि थरूर

शशि थरूर ने राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर अभिनीत फिल्म 'अमर प्रेम' के एक लोकप्रिय गीत के बोल भी पोस्ट किए - 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना', और सुप्रिया सुले को टैग भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुप्रिया सुले के साथ बातचीत का वीडियो वायरल होने पर बोले शशि थरूर

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान एनसीपी की सुप्रिया सुले के साथ बातचीत का शशि थरूर का एक वीडियो वायरल होने के बाद, कांग्रेस सांसद ने गुरुवार को ट्वीट किया कि वह उनसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं और वह उन्हें सुनने के लिए झुक गए क्योंकि वह धीरे बोल रही थीं, ताकि बहस को बाधित न हो.

दूसरे ट्वीट में, उन्होंने राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर अभिनीत फिल्म 'अमर प्रेम' के एक लोकप्रिय गीत के बोल भी पोस्ट किए - 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना', और सुप्रिया सुले को टैग भी किया.

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई फिल्मी गानों और कटाक्षों के साथ वायरल हो गया है.

थरूर ने अपने पहले ट्वीट में कहा, "उन सभी लोगों के लिए जो सुप्रिया सुले और लोकसभा में हमारी संक्षिप्त बातचीत का आनंद ले रहे हैं, वह मुझसे एक नीतिगत सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह आगे बोलने वाली थीं."

तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, "वह धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब को परेशान न करें, इसलिए मैं उनकी बात सुनने के लिए झुक गया."

वीडियो क्लिप मंगलवार का है जब निचले सदन में 'यूक्रेन की स्थिति' पर एक छोटी अवधि की चर्चा हुई थी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला बहस में भाग ले रहे थे.

Advertisement

ये भी देखें-

शादी वाला नागिन डांस नहीं, बल्कि असली किंग कोबरा का रोमांटिक डांस, Video देख आप भी कहेंगे- ‘गजब'

दोस्त की मोटरसाइकिल पर जैसे ही पीछे बैठा शख्स, बाइक के हो गए दो टुकड़े, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

हिरण के बच्चे को खाने ही वाला था मगरमच्छ, जान बचाने बीच में आ गई मां, Video में देखें आया क्या ट्विस्ट

Advertisement

शौक, पसंदीदा फिल्म और बहुत कुछ : अरविंद केजरीवाल के साथ रैपिड फायर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | SIR | Marathi vs Hindi | Trump Tariff | Weather