शशि थरूर ने ‘पोगोनोट्रॉफी’ शब्द से ट्विटर पर फिर छेड़ी बहस

दरअसल, ट्विटर पर एक महिला यूजर ने कहा कि वह उनसे एक नया शब्द सीखना चाहती है. थरूर ने कहा कि उन्हें अपने एक मित्र से एक नया शब्द सीखा है ‘पोगोनोट्रॉफी’, जिसका अर्थ दाढ़ी बढ़ाना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अंग्रेजी के मुश्किल और अप्रचलित शब्दों के उपयोग के लिए मशहूर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को एक बार ट्विटर पर फिर से बहस छेड़ दी जब उन्होंने ‘पोगोनोट्रॉफी' शब्द का उपयोग किया. दरअसल, ट्विटर पर एक महिला यूजर ने कहा कि वह उनसे एक नया शब्द सीखना चाहती है. थरूर ने कहा कि उन्हें अपने एक मित्र से एक नया शब्द सीखा है ‘पोगोनोट्रॉफी', जिसका अर्थ दाढ़ी बढ़ाना है.

IT मंत्री और शशि थरूर का अकाउंट लॉक करने पर 2 दिनों में टि्वटर से मांगा गया जवाब

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए इस शब्द का उपयोग किया. लोकसभा सदस्य ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे मित्र रतिन रॉय ने मुझे एक नया शब्द सिखाया है: पोगोनोट्रॉफी. जैसा कि प्रधानमंत्री महामारी के दौरान दाढ़ी बढ़ाते रहे.'' उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर इस शब्द को लेकर बहस छिड़ गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी