"सुशासन का सार सात वर्षों से गायब": मोदी सरकार के सुशासन सप्‍ताह मनाने के फैसले पर थरूर का तंज

शशि थरूर ने अपनी किताब ‘प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री' के विमोचन के दौरान आरोप लगाया कि वर्तमान में देश में स्वतंत्र आवाजों का गला घोंटा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
थरूर ने कहा कि जो लोग अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं वे भाजपा को हराने के लिए साथ आएंगे.(फाइल फोटो)
कोलकाता:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शनिवार को विश्वास जताया कि कांग्रेस (Congress) के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी दल एक साथ आएंगे क्योंकि उन सबका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने का है. पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने सुशासन सप्ताह (Good Governance Week) मनाने के केंद्र के फैसले पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का मजाक उड़ाया और कहा कि ‘‘सुशासन का सार'' पिछले सात वर्षों से गायब है, क्योंकि नारों और प्रतीकवाद की राजनीति ने सुशासन की जगह ले ली है.

थरूर ने अपनी किताब ‘प्राइड, प्रेजुडिस एंड पंडित्री' के विमोचन के दौरान आरोप लगाया, ‘‘वर्तमान में देश में स्वतंत्र आवाजों का गला घोंटा जा रहा है.''

कंगना रनौत के "भीख" वाले बयान पर बोले थरूर: उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं कि वो...

थरूर ने कहा, ‘‘राजनीति में एक सप्ताह भी बहुत लंबा समय होता है. अगले लोकसभा चुनाव के लिए अब भी ढाई साल बाकी हैं. हमें उम्मीद है कि जो लोग अलग-अलग सुर में बोल रहे हैं वे भाजपा को हराने के लिए एक साथ आएंगे. लक्ष्य न केवल भाजपा को बल्कि उसकी नीतियों और राजनीति को भी हराना है.''

Advertisement

नरेंद्र मोदी का "मैं, मैं, मैं" 2024 के चुनाव में काम नहीं आएगा : NDTV से बोले शशि थरूर

Advertisement

हालिया दिनों में तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने में विफल रहने के लिए कांग्रेस पर हमला किया है.

Advertisement

कंगना रनौत को ''जरा भी अंदाजा'' नहीं : भीख में आजादी विवाद पर बोले शशि थरूर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियो ने जहां किया हमला अब वहां कैसे है हालात | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article