पाक को करेंगे बेनकाब, आतंकवाद पर चुप नहीं रहेंगे... शशि थरूर की हुंकार

कांग्रेस सांसद शशि थरूर नीत प्रतिनिधिमंडल गुयाना, कोलंबिया, पनामा, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑल पार्टी डेलिगेशन में अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर ने क्‍या कहा...
नई दिल्‍ली:

Shashi Tharoor on Terrorism: पाकिस्‍तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को साझा करने के लिए पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद पर देश चुप नहीं रहेगा. हम नहीं चाहते कि उदासीनता सच्चाई पर विजय प्राप्त करे. यह उम्मीद का मिशन है और यह एक ऐसा मिशन है जो एक दिन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत सभी मूल्यों के लिए खड़ा है.कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल द्वारा अलकायदा के साथ पाकिस्तान के संबंधों को रेखांकित किए जाने की संभावना है, जो अमेरिकी में 9/11 के हमले सहित दुनिया भर में कई आतंकवादी हमलों में संलिप्त था.

एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मेसेज में कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, 'मैं एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पांच देशों गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर जा रहा हूं और हम वहां देश के लिए बोलने जा रहे हैं... इस भयावह संकट के बारे में बोलने जा रहे हैं, जिसमें हमारे देश पर आतंकवादियों ने सबसे क्रूर तरीके से हमला किया.'

थरूर ने इस बात पर फोकस किया कि डेलिगेशन उन मूल्यों को ध्यान में लाएगा, जिनके लिए भारत खड़ा है और जिन्हें आज दुनिया में संरक्षित किया जाना चाहिए. थरूर ने कहा, 'हमें अपने देश के लिए, अपनी प्रतिक्रिया (ऑपरेशन सिंदूर) के लिए स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ बोलने की जरूरत है. दुनिया को यह संदेश देना है कि हम आतंकवाद से चुप नहीं रहेंगे और हम नहीं चाहते कि दुनिया भी हमारी अनदेखी करे. हम नहीं चाहते कि उदासीनता सच्चाई पर विजय प्राप्त करे. यह शांति का मिशन है. यह उम्मीद का मिशन है और यह एक ऐसा मिशन है जो एक दिन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत उन सभी मूल्यों के लिए खड़ा है, जिन्हें हमें आज दुनिया में शांति, लोकतंत्र, स्वतंत्रता के लिए संरक्षित करने की जरूरत है, न कि नफरत, हत्या और आतंक के लिए. जय हिंद'.

Advertisement

शशि थरूर ने कहा कि वे सरकारी प्रतिनिधियों, थिंक टैंक, सांसदों और मीडिया से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, 'इसके पीछे विचार है कि हम प्रत्येक देश में सरकार, जनता को इस मामले पर अवगत कराएं. हम अपना संदेश पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.' बता दें कि थरूर नीत प्रतिनिधिमंडल गुयाना, कोलंबिया, पनामा, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा करेगा. कांग्रेस के तिरुवंनतपुरम से लोकसभा सदस्य थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शांभवी, (लोक जनशक्ति पार्टी- राम विलास), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जीएम हरीश बालयोगी (तेलुगु देशम पार्टी), शशांक मणि त्रिपाठी (भाजपा), भुवनेश्वर कलिता (भाजपा), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (भाजपा) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- निर्दोष पर्यटकों की बर्बर सामूहिक हत्या... भारत ने UN में पाकिस्तान को दिखाया आईना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Poonch Visit: Pakistan हमले के पीड़ितों से मिले राहुल गाँधी | Top Headlines of The Day