Share Market: शेयर बाजारों में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 100 अंक टूटा

शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक (10:24 AM) सेंसेक्स 161 अंक गिरकर 59,906 पर कारोबार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शेयर बाजारों में गिरावट का रुख
मुंबई:

एशियाई बाजारों (Share Bazar) में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन शुरुआती सौदों में यह 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,937.44 पर आ गया. इसी तरह निफ्टी 25.80 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 17,891 पर कारोबार कर रहा था.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों का क्‍या है हाल, जानिए कीमतों में कितना हुआ बदलाव 

सेंसेक्स में सबसे अधिक नौ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई. बैंक ने ‘‘तकनीकी गड़बड़ी'' के कारण मई में ग्राहक की सहमति के बिना 84,000 ऋण देने की बात स्वीकार की थी. इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट हुई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में बढ़त देखने को मिली. बीएसई और एनएसई शुक्रवार (5 नवंबर) को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत बढ़कर 83.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: गोरखपुर टू गाजियाबाद.. बादमाशों को योगी का मैसेज | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article