Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 21600 से फिसला

Stock Market Open Today 2 January 2024: आज के शुरुआती कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है, जबकि फार्मा, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Stock Market Updates: शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
नई दिल्ली:

Stock Market Open Today: आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. 2 जनवरी को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स में 60.91 अंक (0.084%) की तेजी के साथ 72,332.85 के लेवल पर और निफ्टी में 9.45 अंक (0.043%) की बढ़त के साथ 21,751.35 के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ. हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान ही दोनों इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए.

आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.76 अंक गिरकर 72, 069.18 अंक पर और निफ्टी 42.9 अंक फिसलकर 21,699 अंक पर पहुंच गया. वहीं, 10 बजे के करीब सेंसेक्स 360.27 अंक (0.50%) की तेजी के साथ 71,911.67 पर और निफ्टी 92.95 (0.43%) अंक गिरकर 21,648.95 पर आ गया.

सेंसेक्स 72000 के लेवल से फिसला
इसके बाद भी शेयर बाजार में गिरावट जारी रहा. दिन के कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक टूटकर 72000 से नीचे आ गया. यह  11 बजकर 25 मिनट पर 525.80 अंक (0.73%) गिरकर 71,746.13 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 137 अंक (0.63%) के नुकसान के साथ 21,604.80 पर जा पहुंचा.

Advertisement

ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली
सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है, जबकि फार्मा, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है.

Advertisement

बीते दिन सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद
कल यानी नये साल के पहले कारेबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स हल्की शुरुआत के बाद 31.68 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,271.84 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
 

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: राधिका यादव हत्याकांड पर Kiran Bedi ने क्या कुछ कहा? | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article