सेंसेक्स फिर 60,000 के पार, 1335 अंकों के बड़े उछाल के साथ शेयर बाजार में रौनक

Sensex : देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा. यह कंपनी इतिहास में बड़े विलय में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Stock Market : स्टॉक मार्केट में फिर उछाल दिखा
मुंबई:

शेयर बाजार (Share Market ) में सोमवार को जबरदस्त रौनक दिखी औऱ सेंसेक्स फिर से 60 हजार के पार पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स 1335 अंकों से अधिक बढ़त के साथ  60000 अंक के स्तर से आगे निकल गया. निफ्टी में भी 300 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी रही. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की घोषणा के बाद बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. मजबूत वैश्विक रुख और कच्चे तेल के दाम में नरमी से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला.विलय की खबर से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक करीब 10 प्रतिशत मजबूत हुए.

देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा. यह कंपनी इतिहास में बड़े विलय में से एक है. इस विलय से एक बड़ी बैंक इकाई अस्तित्व में आएगी. सेंसेक्स 1,335.05 अंक यानी 2.25 प्रतिशत उछलकर 60,611.74 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 382.95 अंक यानी 2.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,053.40 अंक पर बंद हुआ.

विलय की घोषणा के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 9.97 प्रतिशत बढ़कर 1,656.45 रुपये और एचडीएफसी लि. का शेयर 9.30 उछलकर 2,678.90 रुपये पर पहुंच गया.सेंसेक्स के अन्य शेयरों में कोटक बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा लाभ में रहे.टाइटन और इन्फोसिस में गिरावट रही.

Advertisement

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. अंतररराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत घटकर 103.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1,909.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Baisaran Valley में जहां मारे गर 26 Tourists, Amit Shah पहुंचे उस जगह!
Topics mentioned in this article