शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स पहली बार 71000 के पार, निफ्टी ऑल टाईम हाई पर

Stock Market Updates: सेंसेक्स के पहली बार 71,000 अंक के पार पहुंचने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Stock Market Updates: बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 357 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.
नई दिल्ली:

पिछले दिनों शेयर बाजार में आई शानदार तेजी का सिलसिला आज भी जारी है.आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की .आज के कारोबार में सेंसेक्स 289.93 अंक (0.41%) की उछाल के साथ 70,804.13 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी 104.75 अंक (0.49%) की तेजी के साथ 21,287.45 के लेवल पर खुला.

सेंसेक्स के पहली बार 71,000 अंक के पार
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स सुबह 10:30 बजे के करीब 569.88 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 71,084.08 पर पहुंच गया. इसके साथ ही निफ्टी  21300 के ऊपर नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रही है. सेंसेक्स के पहली बार 71,000 अंक के पार पहुंचने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. 

बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप  357 लाख करोड़ रुपये
बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 357 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में पहली बार 70,000 के स्तर को पार कर गया था.

जानें किन शेयरों के हुआ सबसे अधिक फायदा
आज सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर  लाभ में रहे. जबकि नेस्ले, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ.

बीते दिन बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बढ़कर 355 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति 3.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34 प्रतिशत उछलकर 70,514.20 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | Russia Ukraine War | Putin India Visit: मोदी-पुतिन दोस्ती...Tariff पर भारी!
Topics mentioned in this article