शरद पवार को मिली Z+ सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद केंद्र ने लिया फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. इस कार्य के लिए 55 सशस्त्र सीआरपीएफ कर्मियों की एक टीम को नियुक्त किया गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मुंबई:

एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को अब केंद्र से जेड प्लस सुरक्षा मिली है. जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक,  राज्य में घटनाक्रम और चुनावी माहौल देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा का सुझाव दिया था जिसे शरद पवार ने स्वीकार कर लिया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एसपी) प्रमुख शरद पवार को उच्चतम श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर - जेड प्लस - प्रदान की.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से महाराष्ट्र के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. इस कार्य के लिए 55 सशस्त्र सीआरपीएफ कर्मियों की एक टीम को नियुक्त किया गया है.

सीआरपीएफ के कुछ अधिकारियों ने एनसीपी के क्षेत्रीय कार्यालय में शरद पवार से चर्चा की. इस मौके पर सीआरपीएफ अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया और शरद पवार से बातचीत की. इस चर्चा के बाद राज्य के घटनाक्रम को देखते हुए शरद पवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसलिए शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा दी गई. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि शरद पवार ने यह सुरक्षा स्वीकार कर ली है.

सू्त्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा में पवार को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश की गई है. सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने उन्हें ‘जेड प्लस' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया है. सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की एक टीम इस कार्य को करने के लिए पहले से ही महाराष्ट्र में है.

‘जेड प्लस' सुरक्षा सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा की सर्वोच्च श्रेणी है. वीआईपी सुरक्षा श्रेणी का वर्गीकरण उच्चतम ‘जेड प्लस' से शुरू होता है. इसके बाद ‘जेड', ‘वाई प्लस', ‘वाई' और ‘एक्स' आते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Modi 3.0 100 Days: SP Singh Baghel ने कहा- 'Governance को Grassroot पर ले जाना पीएम का एजेंडा'