शरद पवार गुट को EC से मिला पार्टी का नया नाम, चुनाव चिह्न पर अभी नहीं हुआ फैसला

चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को महाराष्ट्र सरकार में शामिल अजित पवार गुट को असली NCP बताया था. कमीशन ने 6 महीने तक चली 10 सुनवाई के बाद पार्टी का नाम NCP और चुनाव चिह्न घड़ी अजित गुट को दे दिया था.

Advertisement
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार गुट (Ajit Pawar Faction) को असली NCP घोषित करने के बाद अब चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को भी नया नाम अलॉट कर दिया है. शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) को अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद चंद्र पवार (Nationalist Congress Party Sharadchandra Pawar) के नाम से जाना जाएगा. चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट से बुधवार शाम तक अपने सियासी दल के लिए 3 नए नामों के सुझाव देने को कहा था. शरद गुट ने तय समयसीमा के अंदर EC (Elections Commission) को पार्टी के लिए तीन नए नाम भेज दिए थे. पहला नाम- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एस, दूसरा नाम नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद पवार और तीसरा नाम नेशनल कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार था. यानी EC ने शरद गुट के लिए तीसरा नाम फाइनल किया है.

वहीं, शरद पवार गुट के सियासी दल के लिए चुनाव चिह्न पर अभी फैसला नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, गुट ने चुनाव चिह्न के तौर पर 'बरगद के पेड़' या 'उगते सूरज' का सुझाव दिया है.

चुनाव आयोग ने 6 फरवरी की रात अजित पवार गुट को असली NCP बताया था. आयोग ने 6 महीने तक चली 10 सुनवाई के बाद पार्टी का नाम NCP और चुनाव चिह्न घड़ी अजित गुट को दे दिया. EC ने कहा था कि विधायकों की संख्या के बहुमत ने अजित गुट को NCP का नाम और चुनाव चिह्न हासिल करने में मदद की.

अजित पवार गुट ने SC में दाखिल किया कैविएट 
शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बात कही है. अभी तक गुट की ओर से कोर्ट में कोई अर्जी नहीं दी गई है. लेकिन उससे पहले ही असली एनसीपी यानी अजित पवार गुट ने कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दिया है. कैविएट में अजित पवार ने कोर्ट से अपील की है कि कोई भी फैसला देने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए.

Advertisement

अजित पवार ने कहा था- न्याय मांगने का हर सभी को 
चुनाव आयोग के फैसले पर अजित पवार ने कहा, "न्याय मांगने का अधिकार सभी को है. यह निर्णय हमारे पक्ष में आया है. अगर वे लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, तो हम वकीलों के जरिए उचित जवाब देंगे. 50 से ज्यादा विधायक, ज्यादातर जिलाध्यक्ष हमारे साथ हैं. लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है. इसलिए चुनाव आयोग ने हमें NCP नाम और चुनाव चिह्न दिया है."

Advertisement

2 जुलाई 2023 को शिंदे सरकार में बने थे डिप्टी सीएम
बता दें अजित पवार 2 जुलाई 2023 को NCP के 8 विधायकों के साथ महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ​में ​​​​​शामिल हो गए थे. उन्होंने NCP के 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था. बीजेपी-शिंदे के साथ गठबंधन सरकार में अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया. देवेंद्र फडणवीस भी डिप्टी सीएम हैं.

Advertisement

खुद को बताया था NCP चीफ
डिप्टी सीएम बनने के दो दिन बाद 5 जुलाई 2023 को अजित पवार ने शरद पवार को NCP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया था. उन्होंने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया था. उनका कहना था कि मुंबई में 30 जून 2023 को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला हुआ था.
 

Advertisement

शरद पवार ने पीएम मोदी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
शरद पवार ने बुधवार को पीएम मोदी के नेहरू पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता है. जवाहर लाल नेहरू आजादी के लिए जेल गए. हम जवाहर लाल नेहरू को नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं. उन्होंने लोकतंत्र का मार्ग प्रशस्त किया. देश में तकनीकी, शिक्षा को बढ़ावा दिया. फैक्ट्रियां लगाईं. ऐसे योगदान देने वाले नेहरू के लिए पीएम मोदी ने संसद में जो बयान दिया, वो सही नहीं था. नेहरू,  लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी... सबने देश के लिए अच्छा काम किया." 

शरद पवार ने कहा, "कुछ सांप्रदायिक ताकतें विरोध प्रदर्शन करने वालों पर व्यक्तिगत हमले करते हैं. सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अहिंसा से जवाब देना होगा. ये सबसे बुरा दौर चल रहा है, लेकिन हमें गलत को गलत कहना चाहिए."

ये भी पढ़ें:-

Explainer : चाचा की 'घड़ी' भतीजे अजित की कलाई पर... कहां चूके शरद पवार? जानें- अब क्या है ऑप्शन

महाराष्ट्र : मंत्री के नवंबर में इस्तीफा देने के खुलासे पर देवेंद्र फडणवीस ने दी सफाई

शरद पवार गुट के निशाने पर आए अजित पवार ने कहा: ‘आखिरी चुनाव' वाले बयान की गलत व्याख्या की गई

शरद पवार गुट ने निर्वाचन आयोग के फैसले पर खड़े किए सवाल, तो अजित पवार गुट ने निर्णय को सराहा  

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Election: Amarnath यात्रा के बाद कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं