बगल की कुर्सी खाली, शून्य में निहारते शरद पवार.. अजित पवार के जाने से तन्हा हो गए मराठा दिग्गज

महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार और अजित पवार की जोड़ी सियासत की ऐसी जोड़ी थी जिसके लिए कुछ भी असंभव नहीं था. मराठा राजनीति के दिग्गज अजित पवार का बुधवार को प्लेन क्रैश में निधन हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तन्हा बैठे शरद पवार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजित पवार का बुधवार को प्लेन क्रैश में निधन हो गया था
  • शरद पवार ने भतीजे अजित को राजनीति का दांव पेच सिखाया था
  • अजित हमेशा अपने चाचा की बगल की कुर्सी पर बैठते थे, आज वो कुर्सी खाली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बारामती:

वो उनके साथ साए के साथ रहते थे. महाराष्ट्र में शरद पवार के बाद अजित दादा की हैसियत किसी से छिपी नहीं थी. पवार के बगल की कुर्सी पर हमेशा अजित पवार एक मजबूत स्तंभ के साथ दिखते थे. पर देखिए न वक्त ने कैसा सितम किया है. आज चाचा शरद बिल्कुल अकेले दिख रहे हैं. साथ वाली कुर्सी भी खाली है. अब ये कुर्सी सदा के लिए खाली हो गई. अब उनके दायें हाथ रहे अजित उनके साथ कभी नहीं होंगे. 

शरद ने सिखाया था अजित को राजनीतिक दांव पेच 

शरद पवार ने अजित को राजनीति का दांव पेच सिखाया था. चाचा से राजनीति के गुर सीखने के बाद अजित ने सियासी आसमान में अपना एक अलग मुकाम बना लिया था. चाचा से अलग होकर पार्टी बनाई और उनसे ज्यादा सीटें जीत ले गए. अपनी मिलनसार छवि से बारामती के अजित पवार धीर-धीरे महाराष्ट्र कि सियासत के अजित दादा बन गए. 

तन्हा रह गए शरद 

आज शरद पवार बिल्कुल अकेला महसूस कर रहे होंगे. जो भतीजा अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा उनके साथ खड़ा रहता था. अब वो दुनिया ही छोड़ चुका है. अपनी बगल की कुर्सी को एक नजर देखने के बाद शरद पवार शून्य में देख रहे हैं. राजनीति के दिग्गज शरद आज अपने भतीजे के बिना तन्हा हो गए हैं. समय तो आगे चलेगा लेकिन शरद के लिए अजित की याद ताउम्र रहेगी. 

प्लेन क्रैश में अजित का निधन 

गौरतलब है कि अजित पवार की बुधवार को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था. वो बारामती जा रहे थे. अजित के साथ विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई थी. अजित पवार का आज अंतिम संस्कार हो रहा है. उनके निधन के बाद महाराष्ट्र में तीन दिन के शोक का ऐलान किया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites: katewadi में 'दादा' के अंतिम सफर में शामिल होने के लिए जुटा जनसैलाब |Baramati