राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने सोमवार के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. पार्टी की पुणे ईकाई ने यह जानकारी दी है. राकांपा (एपसी) की पुणे ईकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि जब वह दिन में अपनी बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के समर्थन में बारामती में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो उस समय पवार को गले में कुछ परेशानी हुई थी.
उन्होंने कहा कि पवार के स्वास्थ्य कारणों के चलते सोमवार को होने वाली राजनीतिक रैलियों समेत उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. राकांपा (एसपी) अध्यक्ष बारामती स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं.
बारामती से सुप्रिया सुले लड़ रही हैं चुनाव
शरद पवार महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे थे.
बारामती लोकसभा सीट पर उनकी बेटी और तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है.
बारामती सीट सहित राज्य की 11 लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें :
* जब NCP ने मुख्यमंत्री पद कांग्रेस के लिए छोड़ा था, तभी शरद पवार से अलग हो जाना चाहिए था: अजित पवार
* महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार उठा रहे हैं विपक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी, इस रणनीति के सहारे हैं कांग्रेस
* NDTV इलेक्शन कार्निवल: बारामती में पवार बनाम पवार, बहू या बेटी में से किसे चुनेगा शरद पवार का गढ़?