"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ

शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामी (Shankar Vijayendra Saraswati) ने कहा, ''नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के प्रति ईश्वर की कृपा है और इनकी सरकार 'एनडीए' (का मतलब) नरेन्द्र दामोदर दास का अनुशासन है.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाराणसी (उप्र):

कांची काम कोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामी (Shankar Vijayendra Saraswati) ने रविवार को कहा कि भगवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को आशीर्वाद दिया है और उनके नेतृत्व वाली सरकार “एनडीए” का अर्थ “नरेन्द्र दामोदर दास का अनुशासन” है. वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र अस्पताल के उद्घाटन के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने कहा, ''नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के प्रति ईश्वर की कृपा है और इनकी सरकार 'एनडीए' (का मतलब) नरेन्द्र दामोदर दास का अनुशासन है.”

उन्होंने कहा कि सरकार विश्व में एक आदर्श सरकार के रूप में सबके कल्याण के लिए सुन्दर कार्य कर रही है.

इस नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया.

17वें अस्‍पताल की शुरुआत : शंकराचार्य

कांची के शंकराचार्य ने संस्कृत में अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा, ''आज अच्छा पर्व काल है. इस पर्व काल में काशी में सबको विश्वनाथ जी अनुग्रह देते हैं. आज नेत्र उत्सव देखने का अवसर है और यह सेवा का महत्वपूर्ण अवसर है जिसकी शुरुआत कोयंबटूर में हुई और अभी 17वें अस्पताल की शुरुआत हो रही है. उत्तर प्रदेश में दो अस्पताल वाराणसी और कानपुर में हैं.”

Advertisement

शंकराचार्य ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव की भी सराहना की और कहा कि मोदी से उनका पुराना परिचय है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि काशी के विकास के अभियान में आज एक नई कड़ी जुड़ी है.
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pak Conflict: Operation Sindoor से कितनी मची पाक में तबाही? | X- RAY Report With Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article