शर्मनाक! लिफ्ट में बेजुबान डॉग को मारता रहा शख्स, CCTV में हुआ कैद

यह वीडियो गुरुग्राम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता घूमाने वाला शख्स कूड़ा उठाने वाली चीज से कुत्ते के मुंह पर लगातार मार रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप विचलित भी हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते घूमाने वाला शख्स एक कुत्ते को लिफ्ट के अंदर मुंह पर लगातार मार रहा है. बेजुबान कुत्ता दर्द से छटपटा रहा है, मगर शख्स अपनी हैवानियत की सारी हदें पार कर चुका है. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो देखने के बाद शख्स को नौकरी से निकाल दिया गया.

यह वीडियो गुरुग्राम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता घूमाने वाला शख्स कूड़ा उठाने वाली चीज से कुत्ते के मुंह पर लगातार मार रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप विचलित भी हो सकते हैं.

देखें वीडियो

इस वीडियो को @TheViditsharma नाम के एक्स यूजर द्वारा शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसे लोगों के कारण ही कुत्ते हिंसक होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है- इसे सजा मिलनी चाहिए. हर किसी को जीने का हक है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लगातार पीटने के बाद भी कुत्ता एकदम शांत रहता है. शख्स को कुछ नहीं कहता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale