वो कोई हीरो नहीं... शाहरुख खान पर क्यों मचा है बवाल, रामभद्राचार्य से लेकर बाबा बागेश्वर ने ये क्यों कहा?

उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता संगीत सोम ने भी इस मुद्दे पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद मामला और भी गरमा गया. उन्होंने कहा था कि  IPL के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीद कर शाहरुख खान ने देश के साथ गद्दारी की है. हालांकि कुछ लोगों की राय इस पर बिल्कुल अलग है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शाहरुख खान पर क्यों मचा है बवाल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है, जिससे शाहरुख खान विवादों में हैं.
  • कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने केकेआर से इस खिलाड़ी को बाहर करने की मांग की और बहिष्कार की चेतावनी दी.
  • स्वामी रामभद्राचार्य और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मार्च में होने वाले आईपीएल से पहले देश का माहौल बहुत ही गर्म है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब से बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है, तब से टीम के मालिक शाहरुख खान विवादों में घिर गए हैं. नेताओं से लेकर धर्मगुरुओं तक, वह हर किसी के निशाने पर हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच बांग्लादेशी क्रिकेटर को खरीदने को लेकर शाहरुख खान का ऐसा करना किसी को भी रास नहीं आ रहा है.हर कोई उनको जमकर खरी खोटी सुना रहा है.

ये भी पढ़ें- केकेआर में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर बयान पर बढ़ा विवाद, संगीत सोम की टिप्पणी के बाद गरमाया माहौल

 शाहरुख खान को पर तीखी बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है. मामले पर सबसे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने चिंता जताई थी. जिसके बाद विवाद और तेज हो गया. अब धरेंद्र शास्त्री और स्वामी रामभद्राचार्य ने भी शाहरुख खान पर दिए बयान को लेकर देवकीनंदन ठाकुर को सपोर्ट किया है. सोशल मीडिया पर भी लोग देवकीनंदन ठाकुर के सपोर्ट में उतर आए हैं. बता दें कि कथावाचक देवकीवनंदन ठाकुर ने कहा था कि अगर यह खिलाड़ी टीम में रखा गया तो केकेआर को इसके लिए बाहर करना पड़ेगा, नहीं तो लोगों द्वारा टीम का बहिष्कार किया जाएगा. उनके इस बयान के बाद विवाद छिड़ गया है.

किसने किया शाहरुख खान का सपोर्ट?

नवभारत के पू्र्व संपादक डॉ. राकेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के पूर्व MLA संगीत सोम ने कहा है कि IPL के लिए बांग्लादेश के खिलाड़ी को खरीद कर शाहरुख खान ने देश के साथ गद्दारी की है. संगीत सोम को कोई बताए कि भारत सरकार की इजाज़त से ही IPL हो रहा है. बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना आज भी हमारे देश की मेहमान बनी हुई हैं. गृह मंत्री अमित शाह के बेटे शाह BCCI के कर्ताधर्ता हैं. वह भारत पकिस्तान, भारत बांग्लादेश के बीच क्रिकेट खिलवाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के विदेश मंत्री आज ही बांग्लादेश गए हैं. 

Advertisement