UP में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान को जा रहे 12 लोगों की दर्दनाक मौत

मीणा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने बताया कि श्रद्धालु दो गांवों के रहने वाले थे तथा गांव का ही ऑटो चालक सुरेश कश्यप उन्हें गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के घटियाघाट ले जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को गंगा स्नान के लिए जा रहे 12 लोग भीषण कोहरे के कारण एक सड़क हादसे में मारे गए. गंगा स्नान के लिए जा रहे सभी श्रद्धालु उस ऑटोरिक्शा में सवार थे, जो घने कोहरे के कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हादसा बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के सुगसुगी ग्राम के पास हुआ . जलालाबाद की ओर जा रहे ऑटोरिक्शा में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा मृतकों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी हैं. मरने वालों में दो सगे भाई और एक मां बेटा भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया की घटना के संबंध में ट्रक चालक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले एक शख्स के भाई तोतराम की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ट्रक के चालक ने टक्कर के बाद सड़क पर पड़े घायलों की गाड़ी को आगे पीछे करते हुए कुचलकर हत्या कर दी. एसपी ने बताया, “ ट्रक का चालक अभी फरार है. हमारी टीम उसकी तलाश में जुटी हैं. हम उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेंगे.”

मीणा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने बताया कि श्रद्धालु दो गांवों के रहने वाले थे तथा गांव का ही ऑटो चालक सुरेश कश्यप उन्हें गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के घटियाघाट ले जा रहा था.

उन्होंने बताया कि ऑटो जब बरेली फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना अंतर्गत सुगसुगी गांव के पास पहुंचा तभी घने कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई जिससे ऑटो में सवार सभी 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान दमगढा तथा लसना गांव के लालाराम (30), पुत्तू लाल (50), शिवपाल (45), सुरेंद्र कश्यप (50), अंकुश (50), अनंत राम (35), बसंता देवी (70), मनीराम (45), पोथीराम (50), रंपा देवी (45), रूपा देवी (50), तथा आदेश (20) के रूप में हुई है. लालाराम तथा पुत्तू लाल सगे भाई थे, जबकि वसंता देवी और अनंत राम मां बेटे थे.

Advertisement

एसपी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया और घटनास्थल से 12 किलोमीटर दूर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं.

उन्होंने बताया कि मृतकों में दम गढा गांव के नौ तथा लसना गांव के तीन लोग शामिल हैं. एसपी के मुताबिक, गांव दमगढा में रहने वाले ऑटो चालक सुरेश कश्यप आज अपने परिजनों तथा जान पहचान के लोगों को गंगा स्नान के लिए ले जा रहे थे तभी घने कोहरे के चलते घटना हो गई.

Advertisement

घटनास्थल पर मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह तथा क्षेत्र के विधायक हरि प्रकाश वर्मा भी पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी जिससे ऑटो में बैठी सभी सवारियां सड़क पर गिर गईं तथा कुछ सवारियां ट्रक और ऑटो के बीच में फंस गई.

उन्होंने कहा कि जब ऑटो ट्रक के नीचे फंस गया तो चालक ने अपना ट्रक आगे-पीछे करके उसे निकालने के प्रयास में सड़क पर पड़े हुए घायलों को कथित रूप से कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना