शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु का Covid-19 संबंधी जटिलताओं से निधन

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी संधु के निधन पर दुख व्यक्त किया है. संधु शहीद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के पुत्र थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
चंडीगढ़:

शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु का कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के चलते शुक्रवार को मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने संधु के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 63 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली ‘‘जहां वह कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जटिलताओं से उबरने में विफल रहे.''अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि संधु का निधन कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण हुआ.

केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना महामारी की घातक दूसरी लहर धीरे-धीरे मंदी पड़ रही है

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी संधु के निधन पर दुख व्यक्त किया है. संधु शहीद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के पुत्र थे.देश में एक दिन में 3,43,144 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,40,46,809 हो गए हैं जबकि 4,000 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,62,317 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 37,04,893 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.50 प्रतिशत हो गई है.

कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर PM मोदी ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर की बातचीत

आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,00,79,599 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे. भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था.

Advertisement

ऑक्सीजन संकट में मदद के लिए फ्रांस से O2 प्लांट मंगवा रहे हैं सोनू सूद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: शिवसेना के मंत्री ने Ajit Pawar पर लगाया फंड डाइवर्ट करने का आरोप |City Center