पहाड़ों से दिल्ली-NCR तक हाड़ कंपाने वाली ठंड, अगले तीन दिन भी कमर कस लें, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

श्रीनगर में तेज ठंड के कारण डल झील की सतह जमी, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोल्ड डे की चेतावनी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भीषण ठंड का दौर जारी है. गलन वाली ठंड आ चुकी है. जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. तेज ठंड के कारण डल झील की सतह जमी हुई है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख अगले तीन दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.

  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना
  • पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4 से 6 जनवरी तक तेज वर्षा और बर्फबारी की संभावना
  • अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री वृद्धि होने की संभावना
  • महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना
  • जम्मू-कश्मीर में पारा लगातार शून्य से नीचे
  • यूपी में आज कोल्ड डे की चेतावनी

मौसम विभाग ने दी है बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वी अफगानिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ है.इसके अलावा एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण इराक और आसपास हवाओं का चक्रवाती परिसंचरण हो रहा है. इसके कारण 3 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी और 4 से 6 जनवरी तक तेज वर्षा और बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी 5 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी 4 से 6 जनवरी के दौरान हल्की वर्षा की संभावना है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

दिल्ली में लोग ले रहे अलाव का सहारा 

तेज ठंड के चलते राजधानी के लोग अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने बेघर लोगों को आश्रय देने के लिए 235 पगोडा टेंट स्थापित किए हैं. एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में नाइट शेल्टर बनाए गए हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा के भीतर रहा. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. पालम मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 2 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है. अयोध्या में तापमान में गिरावट के कारण शहर में कोहरे की चादर छा गई. आईएमडी के अनुसार मेरठ में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और लखनऊ में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 2 जनवरी को ठंड के दिनों की स्थिति रहने की संभावना है.

Advertisement

राजस्थान में कड़ाके की ठंड

राजस्थान में भी ठंड बढ़ गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जयपुर में बुधवार को सुबह 8:30 बजे तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आईएमडी के अनुसार बीकानेर और चूरू में तापमान क्रमश: 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे

जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है और कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. ठंड के कारण डल झील की सतह जम गई है. आईएमडी के अनुसार, बुधवार को सुबह 8:30 बजे श्रीनगर में -1.5 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में -2.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में -6 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 0.4 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 

Advertisement

कुंभ मेले से ठीक पहले प्रयागराज में तापमान गिरने का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा है कि कुंभ मेले की शुरुआत से पहले नौ जनवरी के बाद प्रयागराज में तापमान के सामान्य से नीचे जाने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि विभाग कुंभ मेले के लिए विशेष मौसम अपडेट उपलब्ध कराएगा. इस मेले का 14 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजन होगा.महापात्रा ने कहा, “हम विस्तृत जानकारी एकत्र कर रहे हैं और सटीक पूर्वानुमान के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कुंभ मेले के मौसम संबंधी अपडेट के लिए एक समर्पित वेबपेज भी विकसित किया जा रहा है.” महापात्र ने कहा कि प्रयागराज में नौ जनवरी तक सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है, लेकिन उसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri Statement Sparks Controversy: महिला के सम्मान में, दो महिला मैदान में
Topics mentioned in this article