बिहार में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत, कई लोगों की आंखों की रोशनी गई 

बिहार में जहरीली शराब पीने (Poisonous liquor)  के कारण कम से कम सात लोगों (Seven People) की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य बीमार हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
छपरा:

बिहार में जहरीली शराब पीने (Poisonous liquor)  के कारण कम से कम सात लोगों (Seven People) की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य बीमार हो गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, जहरीली शराब पीने वाले कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. सारन के जिलाधिकारी राजेश मीणा के मुताबिक, सभी मामले मकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों से आए हैं.

जिलाधिकारी राजेश मीणा (Rajesh Meena) ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीणों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. यहां पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई, जहां गंभीर रूप से बीमार लोगों को गुरुवार को स्थानांतरित किया गया था.'' जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार 10 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.

सारन के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा, ”हम अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए मकेर, मढ़ौरा और भेलडी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रहे हैं. यह अभियान समाप्त होने के बाद ही हम गिरफ्तारियों की संख्या बता पाएंगे.” गौरतलब है कि बिहार में पिछले वर्ष नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?
Topics mentioned in this article