अदार पूनावाला ने 20 मई के बाद कोविशील्ड वैक्सीन की 1.5 करोड़ डोज़ देने का वादा किया : महाराष्ट्र के मंत्री

Maharashtra Vaccination : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वादा किया है कि वो 20 मई के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड वैक्सीन के 1.5 करोड़ डोज़ देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अदार पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण किया है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वादा किया है कि वो 20 मई के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड वैक्सीन के 1.5 करोड़ डोज़ देंगे. महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को कोविड मैनेजमेंट पर चर्चा के लिए एक बैठक की थी.

राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि 'अदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री से वादा किया है कि वो 20 मई के बाद महाराष्ट्र को 1.5 करोड़ डोज़ कोविशील्ड की वैक्सीन की देंगे. उसके बाद हम 18-44 उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू करेंगे.' 

महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी के चलते इस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन टाल फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने इस ग्रुप के लिए जो डोज़ खरीदे थे, उन्हें 45 से ऊपर के लोगों के लिए भेज दिया जाएगा. लॉकडाउन बढ़ाने की संभावने पर उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग और दूसरे मंत्रियों ने लॉकडाउन को और 15 दिनों तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, मुख्यमंत्री इसपर आखिरी फैसला लेंगे.

Advertisement

अदार पूनावाला का सीरम इंस्टीट्यूट UK में करेगा 240 मिलियन पाउंड का निवेश, बना सकता है वैक्सीन

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने कहा कि केंद्र सरकार को वैक्सीन खरीदने के नियमों में थोड़ी ढील देनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'अगर केंद्र अपने आयात नियमों में थोड़ी ढिलाई देता है, तो हम 3-4 महीनों में सभी को वैक्सीन लगा देंगे. राज्यों को ज्यादा अधिकार मिलने चाहिए ताकि वो बाजार से वैक्सीन खरीदकर लोगों को वैक्सीनेट कर सकें.'

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुई हैं. नए मामलों के बाद कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो चुकी है. इस अवधि में राज्य में 58,805 लोग रिकवर हुए, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई है. अभी एक्टिव मामले 5,46,129 हैं. पॉजिटिविटी रेट 17.36 प्रतिशत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना से थर्राया पाकिस्तान, आया PAK रक्षामंत्री का बड़ा बयान | Top News
Topics mentioned in this article