New Year 2026 Live Updates: देश और दुनिया में नववर्ष 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नए साल को लेकर जश्न का माहौल है. दिल्ली की जगमगाती सड़कों से मुंबई के मरीन ड्राइव और गोवा के बीचों तक लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. नए साल के स्वागत के लिए होटलों और क्लबों में तैयारियां जोरों पर हैं और बड़े शहरों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजार किए गए हैं. जहां दिल्ली के इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में हजारों की संख्या में लोग नए साल का स्वागत करने जुटेंगे तो मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर लोग उमड़ सकते हैं. वहीं गोवा के बीचों पर म्यूजिक फेस्टिवल और कई अन्य तरह के आयोजन होंगे. आइए जानते हैं कि देश भर में नए साल के स्वागत की क्या है तैयारी और लोग इसे कैसे सेलिब्रेट करेंगे.
New Year 2026 Live Updates:
'बॉर्डर 2' से 'बैटल ऑफ गलवान' तक, 2026 में होगा सिनेमाई धमाका
साल 2025 में एक से बढ़कर एक फिल्मों का जादू सिनेमाघरों में देखने को मिला. 'धुरंधर', 'छावा' और 'सैयारा' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल रहीं. साल 2026 इस मामले में पहले से ही कमर कस चुका है. सिनेमा प्रेमियों के लिए यह शानदार साल होने वाला है. बॉलीवुड के साथ ही साउथ इंडस्ट्री की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं.
नए साल पर दिल्लीवासियों को मिलेगा तोहफा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि नए साल में शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित सावदा घेवरा में नागरिकों को अपने फ्लैट की चाबियां मिलनी शुरू हो जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को रहने के लिए तैयार आवास आवंटित करने की सरकार की पहल, जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और गरीबों के लिए शहर में जीवन को सुगम बनाने के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के प्रयासों का हिस्सा है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित 2,500 परिवारों का भला हो सकेगा.
राहुल गांधी रणथंभौर में मनाएंगे नए साल का जश्न
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए साल का जश्न राजस्थान के रणथंभौर में मनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी थोड़ी देर पहले दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए रणथंभौर के लिए रवाना हुए. रणथंभौर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीव अभयारण्य के लिए मशहूर है, जहां नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.
नए साल पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास सख्त नियम
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के जश्न को देखते हुए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है. 31 दिसंबर शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
- कनॉट प्लेस के इनर, मिडल और आउटर सर्कल में केवल वैध पास वाले वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। पार्किंग के लिए गोल डाक खाना, पटेल चौक, मंडी हाउस और विंडसर प्लेस जैसे स्थान तय किए गए हैं.
- इंडिया गेट पर भी भारी पैदल भीड़ की संभावना को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन और आसपास के मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा.
- ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और अनधिकृत पार्किंग से बचने की सलाह दी है
नए साल को लेकर उत्साह
नए साल के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजारों में रौनक बढ़ गई है, मॉल और रेस्टोरेंट्स में भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने घरों को सजाने, पार्टी प्लान करने और दोस्तों-परिजनों को शुभकामनाएं भेजने में व्यस्त हैं. होटल और रिज़ॉर्ट्स में एडवांस बुकिंग्स तेज़ी से हो रही हैं, जबकि शहर के प्रमुख इलाकों में लाइटिंग और डेकोरेशन से माहौल पूरी तरह त्योहार जैसा बन गया है.
नए साल के आगाज की तैयारी
नए साल 2026 के आगाज की तैयारी शुरू हो चुकी है. देश में हर जगह पर नए साल के जश्न की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. देशभर के तमाम बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है.














