निवेशकों के 4.65 लाख करोड़ रुपये डूबे, शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत लुढ़क कर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 263.20 अंक यानी 1.53 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,985.20 अंक पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शेयर बाजार में गिरावट के बीच निफ्टी 17000 के नीचे आया.
मुंबई:

Stock Market:  कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के कारण बाजारों में भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को निवेशकों के करीब 4.65 लाख करोड़ रुपये डूबे. शेयर बाजारों में शुक्रवार को चौतरफा बिकवाली से जोरदार गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 889 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट दर्ज की गई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत लुढ़क कर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 263.20 अंक यानी 1.53 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,985.20 अंक पर बंद हुआ.

ट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्याती ने कहा, 'कमजोर वैश्विक संकेतों, एफआईआई की बिकवाली और ओमिक्रॉन को लेकर चिंता की वजह से भारतीय बाजार में तेज गिरावट देखी गई. 

सेंसेक्स के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा. इसके अलावा कोटक बैंक, एचयूएल, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी में भी गिरावट रही. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टीसीएस शामिल हैं.

Advertisement

Go Fashion के IPO का जबरदस्त डेब्यू, पहले दिन शेयरों में डबल उछाल, Sensex-Nifty सुधरे

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक (सेंसेक्स और निफ्टी) नीचे आए और निफ्टी 17,000 के नीचे आ गया. क्षेत्रवार सूचकांकों में एकमात्र आईटी सूचकांक ही बढ़त में रहे.''

Advertisement

एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में कुल मिलाकर गिरावट का रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.91 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj: बच्चे के साथ School में ही हुई हैवानियत, पिता ने लगाई Yogi से गुहार | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article