Stock Market: सेंसेक्स 319 अंक टूटा, निफ्टी में 90.8 अंक की गिरावट

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख के चलते शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 320 अंक टूट गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 90.8 अंक गिरकर 17,539 अंक पर था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख के चलते शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 320 अंक टूट गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 319.3 अंक टूटकर 58,800.42 अंक पर आ गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 90.8 अंक गिरकर 17,539 अंक पर था.

सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. वहीं, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और डॉ. रेड्डीज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए.पिछले कारोबारी सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 90.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,509.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 

ये भी पढ़ें:-
रुपया नए गर्त में, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पहली बार 81 का स्तर किया पार
शिकारियों ने पहली बार पकड़ा 14 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ, देखकर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Featured Video Of The Day
New York City Floods: न्यूयॉर्क में सैलाब की इमरजेंसी! | Heavy Rain | Weather | News Headquarter
Topics mentioned in this article