वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि यह ‘एक परिवार की पार्टी’ बन गई है: जे पी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) के साथ 40-50 साल का जुड़ाव रखने वाले वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि यह ‘एक परिवार की पार्टी’ बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नड्डा ने कहा कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी थी, लेकिन अब यह कमजोर होती जा रही है. 
गुवाहाटी:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) के साथ 40-50 साल का जुड़ाव रखने वाले वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि यह ‘एक परिवार की पार्टी' बन गई है. नड्डा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी कमजोर होती जा रही है क्योंकि इसने क्षेत्रीय आकांक्षाओं को राष्ट्रीय आकांक्षाओं एवं प्रतिबद्धताओं के साथ नहीं जोड़ा. कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद का नाम लिए बिना नड्डा ने कहा, ‘‘40-50 साल के जुड़ाव वाले वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें यह अहसास हुआ है कि कांग्रेस अब न तो राष्ट्रीय पार्टी है और न ही क्षेत्रीय. यह एक परिवार की पार्टी बन गई है.''

उन्होंने कई क्षेत्रीय दलों को भी सूचीबद्ध किया और दावा किया कि वे भी ‘एक परिवार के दल' बन गए हैं. नड्डा ने कहा, ‘‘कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी थी. लेकिन अब यह कमजोर होती जा रही है क्योंकि इसने क्षेत्रीय आकांक्षाओं को राष्ट्रीय आकांक्षाओं एवं प्रतिबद्धताओं के साथ नहीं जोड़ा.''उन्होंने कई ऐसे राज्यों का उदाहरण दिया जहां कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया था लेकिन वह अब वहां सत्ता में नहीं है. भाजपा प्रमुख ने यहां भाजपा के पुनर्निर्मित पूर्वोत्तर कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा एक परिवार से नहीं चलती, यह विचारधारा पर चलती है. इसलिए इसे कोई नहीं रोक सकता.''

कार्यक्रम के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के अलावा मणिपुर और त्रिपुरा के उनके समकक्ष एन बीरेन सिंह और माणिक साहा भी मौजूद थे. इससे पहले दिन में, नड्डा के त्रिपुरा से यहां गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर शर्मा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद नड्डा कामाख्या मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की. समारोह के बाद नड्डा का दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article