वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने परिवार के साथ छिंदवाड़ा में मतदान किया

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे और छिंदवाड़ा के उम्मीदवार नकुलनाथ के अलावा धर्मपत्नी अलका नाथ व पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
कमलनाथ ने कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास है.
छिंदवाड़ा:

मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है. इनमें सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा है. छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे और छिंदवाड़ा के उम्मीदवार नकुलनाथ के अलावा धर्मपत्नी अलका नाथ व पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया.

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास है. 45 साल में हुए विकास के लोग गवाह हैं. छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में नकुलनाथ का भाजपा के विवेक बंटी साहू से मुकाबला है. भाजपा ने इस संसदीय सीट पर पूरी ताकत झोंक रखी थी, वहीं कमलनाथ अपने परिवार के साथ चुनाव मैदान में डटे रहे. राज्य के अन्य हिस्सों की तरह छिंदवाड़ा में भी मतदाताओं में मतदान को लेकर खास उत्साह है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : बंगाल में मतदान केंद्र के शौचालय में मृत मिला अर्धसैनिक बल का जवान

ये भी पढ़ें : निडरता, मेहनत और... : बांसुरी स्वराज ने बताया मां सुषमा स्वराज से क्या मिली बड़ी सीख?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
West Bengal में बीच सड़क पर महिला की बेरहमी से पिटाई, TMC विधायक ने क्या कहा?