भारत के विकास को देखकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग हमारे साथ रहने की मांग करेंगे : राजनाथ सिंह

राजनाथ ने दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र के सिलीगुड़ी में भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारे साथ था, है और हमेशा साथ रहेगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिलीगुड़ी:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग खुद भारत के साथ रहने की मांग करेंगे. सिंह ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में बड़ी प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश तेजी से रक्षा उपकरणों का आयातक की बजाय निर्यातक देश बन रहा है.

राजनाथ ने दार्जिलिंग निर्वाचन क्षेत्र के सिलीगुड़ी में भाजपा उम्मीदवार राजू बिस्ता के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर हमारे साथ था, है और हमेशा साथ रहेगा.''

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘‘जिस तरह से देश का विकास हो रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग खुद ही भारत के साथ रहने की मांग करेंगे.''

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत ने ऐसा कद हासिल कर लिया है कि दुनिया में कोई भी देश को डरा नहीं सकता. सिंह ने यह भी कहा कि भारत दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है, लेकिन अगर हमारे मामले में हस्तक्षेप किया जाता है... तो आप समझते हैं कि क्या होगा.'' उन्होंने कहा कि भारत आगामी कुछ वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.

ये भी पढ़ें:- 
CM केजरीवाल ने एम्स विशेषज्ञों के सामने इंसुलिन का मुद्दा नहीं उठाया : तिहाड़ प्रशासन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग
Topics mentioned in this article