देखें, PHOTOS: मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्धों को मुठभेड़ में पुलिस ने कुछ यूं किया ढेर

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मनप्रीत सिंह और जगरूप सिंह रूपा नाम के दो आरोपियों मारे जाने की जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल संदिग्ध दो आरोपियों को पंजाब पुलिस ने मंगलवार को हुए मुठभेड़ में ढेर कर दिया. अमृतसर के पास चार घंटे तक चले इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मनप्रीत सिंह और जगरूप सिंह रूपा नाम के दो आरोपियों मारे जाने की जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान जगरूप सिंह रूपा को ढेर किया गया जबकि मनप्रीत सिंह पुलिस दल पर लगातार फायरिंग कर रहा था. लेकिन पुलिस ने शाम चार बजे के करीब उसे भी मार गिराया. 

पुलिस और संदिग्धों के बीच दोपहर में मुठभेड़ शुरू हुआ. पुलिस के अनुसार जिन संदिग्धों को पुलिस ने घेरा था उनमें से तीन वो थे जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से फरार चल रहे थे. 

जिस जगह ये मुठभेड़ हुई वह पाकिस्तान बॉर्डर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस ने आरोपियों को पहले इस गांव में घेरा और उसके बाद यहां रहने वाले आम लोगों से अपील की गई कि सभी मुठभेड़ खत्म होने तक अपने घरों में ही रहें. 

जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह, पंजाब के तरन तारन के रहने वाले हैं. 

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उनके गांव मूसा के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Breaking News: Pappu Yadav पर आचार संहिता तोड़ने का केस | Bihar Politics
Topics mentioned in this article