तस्वीरों में देखें तब और अब का अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir : देखा जाए तो पूरे देश और दुनिया की नज़र अयोध्या पर है. ऐसे में आज हम आपको मंदिर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को तस्वीरों के ज़रिए दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अयोध्या में राम मंदिर का इतिहास...

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' होने जा रहा है.इसके लिए 6 दिवसीय विशेष अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर भारी सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं. यही नहीं इस दिन देश के कई राज्यों में ड्राइ डे की घोषणा भी की गई है. फिलहाल पूरे देश की नजरें अयोध्या पर हैं. इसी के चलते आज हम आपको अयोध्या के राम मंदिर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को तस्वीरों के ज़रिए दिखा रहे हैं...

पहली रामजन्मभूमि यात्रा की तस्वीर, जो कि 10 अक्टूबर 1984 को हुई थी.
 

अयोध्या-लखनऊ राम जन्मभूमि यात्रा के दौरान राम और सीता के रथ के साथ भक्तों की भीड़ कुछ इस तरह जुटी थी....

श्रीराम जानकी रथ के साथ भक्तों का हुजूम... इसमें इनकी मांग थी कि राम जन्मभूमि का ताला तोड़ा जाए 

हनुमान गढ़ी मंदिर के पास राम के अनोखे भक्तों की तस्वीर... इन्होंने राम नाम वाला हेयर कट लिया था...

15 दिसंबर, 1991 को राम जन्मभूमि के पास साधुओं का विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें दूर-दूर से आए साधु संतों ने हिस्सा लिया था...

15 दिसंबर, 1991 को अयोध्या में महंत नित्य गोपाल दास धर्म संसद की बैठक को संबोधित करते हुए.. महंत नित्य गोपाल दास का राम मंदिर आंदोलन में बहुत अहम योगदान है..

4 अप्रैल, 1991 को दिल्ली के बोट क्लब में बीजेपी नेताओं ने राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था...

..

01 फरवरी, 2002 को राम मंदिर के लिए नक्काशीदार पत्थर के खंभों पर आराम करते कार सेवक और अन्य

30 नवंबर, 2023 को अयोध्या में राम मंदिर के अंदर की झलक यूं सामने आई थी..

अयोध्या राम मंदिर की एक तस्वीर

राम मंदिर के अंदर मूर्ति बनाता हुआ एक शिल्पकार

राम मंदिर की एक झलक

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा