गणतंत्र दिवस एवं राम मंदिर समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की गई

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और उत्तर पूर्वी दिल्ली के जंगल के इलाकों में रोशनी के लिए पुलिस ‘फ्लेयर गन’ या ‘वेरी लाइट पिस्तौल’ (वीएलपी) का इस्तेमाल कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस एवं अयोध्या में होने वाले राम मंदिर समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और उत्तर पूर्वी दिल्ली के जंगल के इलाकों में रोशनी के लिए पुलिस ‘फ्लेयर गन' या ‘वेरी लाइट पिस्तौल' (वीएलपी) का इस्तेमाल कर रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय टिर्की ने कहा, “ 22 जनवरी और 26 जनवरी से पहले (दिल्ली की) सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के मद्देनजर उत्तर पूर्वी दिल्ली के वन इलाकों में रोशनी के लिए मंगलवार रात को ‘फ्लेयर गन' का इस्तेमाल किया गया.”

उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली को संवेदनशील इलाका माना जाता है. टिर्की ने कहा, “ आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर यमुना नदी के किनारे और खादर क्षेत्र में सघन गश्त एवं तलाशी अभियान जारी है. किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.”

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दिल्ली भर में 8,000 से अधिक पुलिसकर्मी पहले ही तैनात किए जा चुके हैं. रात्रि गश्त कर्मियों को होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
National Sports Policy 2025 को मंजूरी, Olympics 2036 की दमदार दावेदारी के लिए सरकार का बड़ा दांव