बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम का हुआ उद्घाटन, चिनार कोर कमांडर ने कहा- कश्मीर में सुरक्षा स्थिति अच्छी

सेना की 15वीं कोर या चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने यहां जनरल बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घाटी में सुरक्षा स्थिति अच्छी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

बारामूला (जम्मू कश्मीर): सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां कहा कि कश्मीर में सुरक्षा स्थिति अच्छी है, लेकिन पूर्ण शांति हासिल करने के लिए अभी कुछ और प्रयास किए जाने की जरूरत है. सेना की 15वीं कोर या चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने यहां जनरल बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घाटी में सुरक्षा स्थिति अच्छी है.

उन्होंने कहा, ‘‘उस बारे में बोलने का मौका नहीं है, लेकिन स्थिति अच्छी है. आपने हमारे सैन्य कमांडर (सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी) को भी इस बारे में बोलते हुए सुना है. सुरक्षा स्थिति अच्छी है, लेकिन फिर भी, (पूर्ण शांति के लिए) कुछ और प्रयास करने की जरूरत है.''

उन्होंने कहा कि कश्मीर आगे बढ़ रहा है और घाटी के युवाओं का बहुत उज्ज्वल भविष्य है. मादक पदार्थ-आतंकवाद के बारे में एक सवाल पर कोर कमांडर ने कहा कि सेना उस दिशा में काम कर रही है और आतंकवाद के उस पहलू को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवाद के उस पहलू को नियंत्रित करने की कोशिश में राज्य प्रशासन और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम उस दिशा में काम कर रहे हैं.''

Advertisement

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के नाम पर बने स्टेडियम का उद्घाटन किया. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि यह देश के लिए बहुत गर्व का दिन है. कोर कमांडर ने कहा, ‘‘यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है. यह सेना के लिए और शायद बारामूला के लिए भी बहुत बड़ा दिन है क्योंकि एक स्टेडियम का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है. मुझे यकीन है कि यह देश और जम्मू कश्मीर राज्य के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि एक स्टेडियम का नाम जनरल रावत के नाम पर रखा जा रहा है, जिन्होंने न केवल 19 इन्फैंट्री डिवीजन (उत्तर कश्मीर में) की कमान संभाली थी, बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल में उनके लिए एक विशेष स्थान है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि सेना स्टेडियम में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘इसकी सुविधाएं बढ़ेंगी. निश्चित रूप से, जो भी आवश्यक होगा हम करेंगे. हम स्टेडियम की सुविधाओं के सुधार में शामिल होंगे.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah